बिहार में वज्रपात से नौ लोगों की मौत
बंगाल में लगातार बारिश का दौर

नई दिल्ली/कोलकाता/पटना।  भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान “गुलाब” कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है। मौसम अधिकारियों के अनुसार, एक दुर्लभ मौसम की घटना में बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ चक्रवात गुलाब 2-3 दिनों में चक्रवात “शाहीन” के रूप में फिर से पैदा हो सकता है। तूफान का “शाहीन” नाम कतर ने दिया है, जो हिंद महासागर में एक ट्रॉपिकल चक्रवात के नामकरण के लिए सदस्य देशों का एक हिस्सा है।मौसम विभाग के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिल नाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं बिहार में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर दिखने लगा है. पटना समेत कई जिलों में वर्ष शुरू हो चुकी है. कई जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है. पिछली रात तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और वज्रपात के कारण इन सभी 9 लोगों की मौत हो चुकी है.गुलाब तूफान के बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई ज़िलों के लिए आने वाले दो से तीन दिनों में ज़ोरदार बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि कई ज़िलों में बारिश नहीं हुई है, जिसकी वजह से कई इलाक़ों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उन्होंने ने आज पटना, सिवान, सारण, बक्‍सर, भोजपुर, वैशाली आदि जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. वहीं महानगर कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह से से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश जारी है और इसका असर जन जीवन पर देखा जा रहा है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •