कोलकाता। प्रदेश भारतीय जनता मजदूर सेल (बीजेएमसी) ने आज कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में कानूनी सलाहकार कमेटी की घोषणा की।कानूनी सलाहकार कमेटी के कवेंनर अधिवक्ता भाष्कर दास को बनाया गया। बीजेएमसी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नब चटर्जी (मिठू) ने मीडिया कर्मियों को उक्त जानकारी देते हुए कहा कि, राज्य के तमाम जगहों पर बीजेएमसी का समर्थन करने वाले श्रमिकों को झूठे मामलों में फंसाये जाने की खबर मिल रही है। ऐसे पीड़ित श्रमिकों की कानूनी मदद कानूनी सलाहकार कमेटी करेगी। बीजेएमसी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नब चटर्जी ने इस दौरन सेल के आईसीडीएस कमेटी की भी घोषणा की और इस दौरान कमेटी की कमान सुष्मिता सभापति के हाथों सौंपी गई जिसमे समर्पिता डेउटी सहयोग करेगी। अर्नब चटर्जी ने ने दावा किया की बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बन रही है और परिवर्तन निश्चित है। बीजेएमसी के प्रदेश सचिव (संगठन) व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश यादव ने मीडिया कर्मियों के सवालों के उत्तर में कहा कि किसी भी देश के विकास व समाजिक ढांचा के विकास में श्रमिकों की भूमिका अहम होती है और यह वर्ग कही भी परिवर्तन का दम रखता है। इस दौरान बीजेएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, राज्य सचिव द्वाय वामदेव गुच्छाइत,सैकत मंडल, दिलीप साव व उत्तर कोलकाता अध्यक्ष राजू अयंगर ने अपनी बात रखी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •