रमेश राय/जाकिर अली
सागरद्वीप। कुम्भ मेले के बाद देश भर में दुसरा सबसे बड़ा धार्मिक मेला में कोरोना काल के कारण तीर्थयात्रियों की भीड़ कम है। मेले में तमाम तरह की व्यवस्था की गई है।यहां तीर्थयात्री सागर व संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। जिला प्रशासन हर तरह की व्यवस्था का दावा कर रही है। लेकिन देश के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड सहित देश के प्राय सभी राज्यों से पुण्य स्नान के लिये आये पुण्यार्थी अस्वस्थ्य भी हो रहें है।दर्जनों तीर्थयात्री मौसम सहित कई कारणों से यहां बीमार है और इनलोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। यहां दुनिया भर में नामचीन सेंट जॉन एम्बूलेंस ब्रिगेड की एक बड़ी टीम पुण्यार्थियों की स्वास्थ्य सेवा के लिये चौबीस घंटे डटी हुई है। एक संवाददाता सम्मेलन में सेंट जान एम्बूलेंस ब्रिगेड वेस्ट बंगाल डिस्ट्रीक्ट के असिस्टेंट कमिश्नर (फाइनेंस) प्रदीप कुमार धर ने कहा कि हमे लगातार अस्वस्थ्य लोगों को अस्पताल भेजना पड़ रहा है और हमलोग कोरोना के इस दौर में अपने जान की परवाह किये बगैर अपना फर्ज निभा रहें है। तीर्थयात्रियों को हमारे द्वारा मास्क व सैनेटाइजर भी प्रादन किया जा रहा है। वहीं कैंप इंचार्च व डिवीजनल कमाण्डेट सनत घोष ने कहा कि हमे लगातार मरीज मिल रहें हैं और पूरी टीम हरपल तैयार होकर अपना काम कर रही है। डिवीजनल कमाण्डेंट (मुख्यालय) व मीडिया प्रभारी जगदीश यादव ने कहा कि सेंट जान एम्बूलेंस ब्रिगेड दुनिया भर में अपने काम व अनुशासन के लिये मशहूर है और हमलोग कोरोना के इस दौर में किसी भी हालात का सामना करने के लिये मुस्तैद हैं। कैंप ओएसडी व डीसी जयंत दास, डीसी ए.के तालुकदार, डीसी प्रसेनजीत मालाकार, डीसी (नार्सिंग) मीता धर नाग ने मीडिया कर्मियों से अपना अनुभव साझा किया। वहीं कैंप में एम्बूलेंस आफिसर नार्सिंग द्वाय मीठू खाटूआ व कैडेट अफिसर सुरोजित दास मौजूद रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •