चार लोगों की हत्या के बाद खुदकुशी का संदेह

अमरजीत सिंह राय
दक्षिण दिनाजपुर। राज्य में सियासत की गरमी के बीच आज एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमय मौत की घटना से लोगों के बीच खलबली मच गई है। पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना इलाके के जमालपुर की है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह जमालपुर के एक घर के अंदर चार लोगों का रक्तरंजित व एक सिलिंग से लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मृतकों की पहचान उलो बाला बर्मन (60), मृतका का बेटा अनु बर्मन (32), अनु बर्मन की पत्नी मल्लिका बर्मन (26) और उनकी बेटी ब्यूटी बर्मन (10) व स्निग्धा बर्मन (6) के रूप में हुई है। चार लोगों की लाश तो रक्तरंजित तौर पर मिली है जबकि अनु बर्मन का शव सिलिंग से झूलता मिला है। मौकै पर पहुंची पुलिस की टीम ने पांचों का शव बरामद करके शव परिक्षण के लिए भेजा गया है।पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सम्भवत पुराने पारिवारिक विवाद या फिर सम्पति को लेकर घटना घटी है। बर्मन परिवार को चार लोगों की हत्या हुई है। इस मामले में अभी तक कोई राजनीतिक साजिश सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में जुट गई है।वैसे पुलिस का प्राथमिक तौर पर मानना है कि कैंसर पीड़ित अनु बर्मन ने ही बर्मन परिवार को चार लोगों की पहले हत्यी की व फिर खुद भी जान दे दी। अनु बर्मन कैंसर के कारण कुछ दिनों पहले ही मनिपाल गया था और वही कैंसर के कारण काफी तनाव में भी था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार के दिन बर्मन परिवार के मकान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और उक्त कार्यक्रम में बर्मन के अन्य रिश्तेदार व दोस्त भी आये थे लेकिन ऐसा नहीं लगा कि इस तरह की घटना घटेगी। घटना पर जिले के एसपी देवर्षि दत्ता ने कहा कि प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि अनु बर्मन ने अपने परिजनों की हत्या कर खुदकुशी की है। लेकिन फिलहाल बहुत कुछ जल्द ही कह पाना जल्दबाजी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •