10 लाख रुपये सहित वाहन व हथियार जब्त

जाकिर अली
हुगली। उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत राजेंद्र एवेन्यू इलाके में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंक डकैती के मामले में पुलिस को चौबीस घंटे के बीच ही आरोपियों की गिरफ्तारी व रुपये बरामदगी में सफलता मिली है। चंदननगर के पुलिस कमिश्नर हुमायूं कबीर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि वारदात को अंजाम देकर डकैत जिले के भद्रकाली मोड़ अचंल स्थित जंगल में डकैती के रुपये की बंटवारे के लिए इकट्ठा हुए थे।जैसे ही पुलिस को खबर मिली डीसी इशानी पाल के नेतृत्व में पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा और डकैत संजय पासवान उर्फ ​​छोटू, तापस दास उर्फ ​​गोपाल और संजीव पासवान को गिरफ्तार कर लिया। डकैतों से पूछताछ के बाद पुलिस को प्रीतम उर्फ ​​देवजीत का नाम पता चला। पुलिस ने रवीन्द्रनगर स्थित प्रीतम के ससुर के घर पास ही एक घर से प्रीतम उर्फ ​​देवजीत को गिरफ्तार किया व उसके पास से 10 लाख 8 हजार 350 रुपये बरमाद हुआ।
हुमायूं कबीर ने कहा, “प्रीतम 2014 में उड़ीसा में एक पेट्रोल पंप लूटकांड में पकड़े जाने के बाद जेल गया था। लेकिन वह जेल से फरार हो गया। प्रीतम के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में दस से बारह डकैती के आरोप हैं। वह सोने की दुकानों, पेट्रोल पंपों पर लूट और बैंक डकैती के कई वारदातों का आरोपी है। पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि वह कभी उत्तरपाड़ा में रह चुका है और लॉकडाउन के दौरान वह बिहार के बसेरा ग्राम से साईकिल से आया था। पुलिस की पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि डकैती से पहले उसने बैंक की दो बार रेकी भी की।जबकि गिरफ्तार संजय पासवान बस कंडक्टर है। तापस रंग का काम करता है। संजीव पासवान भी ड्राइवर है। ये तीनों प्रीतम के पूर्व परिचित हैं। संदिग्धों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। पता चला है कि बदमाशों ने दोनों वाहनों को लूट के लिए इस्तेमाल किया था। उनके पास से एक वन शॉटर व एक गोली बरामद हुई है।यूनियन बैंक की शाखा में उक्त डकैतों ने हथियारों के बल पर डकैती की थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •