दीघा से करीब 630 किलोमीटर दूर है चक्रवात

कोलकाता। सुपर साइक्लोन अम्फान को लेकर सतर्कता जहां जारी है वही पश्चिम बंगाल सरकार ने सुपर साइक्लोन अम्फान से निपटने के लिए तीन इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 03322143526- 03322141995 – 1070 ।ओडिशा के मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम नवीन पटनायक के निर्देश पर इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए चार अनुभवी वरिष्ठ अधिकारियों को चक्रवात अम्फान के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए ओडिशा के विभिन्न जिलों में नियुक्त किया गया है। पं. बंगाल के दीघा में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए सार्वजनिक घोषणाएँ की जा रही हैं। लगभग 15,000 लोगों को निकटतम बाढ़ केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है।अम्फान तूफान अभी तक नियंत्रण में- एसआरसीः विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी), प्रदीप जेना ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा सरकार चक्रवात अम्फान से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही है और अब तक स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने तटीय जिलों में सोमवार से निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरी निकासी प्रक्रिया आज शाम तक पूरी हो जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अम्फान तूफान से निपटने को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच ‘अम्फान’ तूफान देश में आ रहा है। मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करें।एनडीआरएफ की 36 टीमें तैनातः गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 36 नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमें वर्तमान में दोनों राज्यों में तैनात हैं। नौसेना और वायु सेना और तटरक्षक बल के जहाजों और विमानों के साथ सेना और नौसेना के बचाव और राहत दल को स्टैंडबाय पर रखा गया है।चक्रवात अम्फान ओडिशा तट के करीब पहुंच गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार राज्य के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने चक्रवात से प्रभावित होने वाले इलाकों को खाली कराने का काम तेज कर दिया है। ओडिशा के पुरी, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और खुर्दा जिलों के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश देखी गई। वर्षा और हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है।सुपर साइक्लोन अम्फान तेजी से बंगाल की तरफ बढ़ रहा है। बुधवार को बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। अब चक्रवात अम्फान दीघा से केवल 630 किलोमीटर की दूरी पर है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार को दोपहर या शाम तक सुंदरबन के नजदीक दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप समूह से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 155-165 किलोमीटर प्रति घंटा से 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। सुपर साइक्लोन बन चुके ‘अम्फान’ से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवाएं चलना शुरू हो गयी हैं।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से उत्पन्न होने वाली स्थिति में ममता सरकार को हर मदद का आश्वासन दिया है। दरअसल अमित शाह ने मंगलवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात चीत की और दोनों राज्यों को केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •