कोलकाता। एक ओर जहां लोग कोरोना के कहर का सामना कर रहे हैं तो वहीं एक और चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से उत्पन्न होने वाली स्थिति में ममता सरकार को हर मदद का आश्वासन दिया है। दरअसल अमित शाह ने आज सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर इस समस्या से निपटने के लिए हर मदद करने का आश्वासन दिया है।चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ को ध्यान में रखते हुए बंगाल-उड़ीसा तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान के और भी ज्यादा खतरनाक रूप लेने की आशंका जताई है। तूफान को ध्यान में रखते हुए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एथॉरिटी ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।अमित शाह ने फोन पर बात कर ममता बनर्जी से कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और ओडिशा सहित दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है. केंद्र सरकार हर वो जरूरत पूरा करने के लिए तैयार है जिसकी चक्रवात प्रभावित राज्यों को आवश्यकता होगी. ममता बनर्जी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में शाह ने पश्चिम बंगाल की स्थिति की जानकारी लिया, जहां बुधवार को चक्रवात के पहुंचने की आशंका है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •