हुगली। कोरोना को लेकर आगामी 27 मार्च तक लाॅकडाउन किए जाने के बाद से श्रीरामपुर के पांचू बाजार में सामानों की कीमत में बढ़ोतरी शूरू हो गई। ग्राहकों का आरोप है आलू के साथ सब्जियों की कीमत में कालाबाजारी देखी जा रही। जबकि बाजार में  आलू होने बाद भी ग्राहकों को आलू नही मिल रहा है। आरोप है कि यहां के दुकानदार वेन रिक्सा से आलू दुसरे स्थान पर भेज रहे है।  इसी को लेकर आज श्रीरामपुर के पांचू बाजार में ग्राहक एव वहा के दुकानदारों कहासुनी हुई। लोगों का आरोप हैं पर्याप्त मात्रा में आलू होने के बाद भी यहाँ के दुकान आलू की किल्लत दिखा रहे है। जबकि कल तक जो सब्जियां तीस रुपये किलो बेचे जा रहे थे आज उन सब्जियों का दाम हो गया है।। इधर दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी किए जाने की खबर पाकर श्रीरामपुर थाने की पुलिस पांचू बाजार पहुंचकर लोगों की शिकायत पर कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान चलाया।  लोगों का कहना है कि वैन रिक्सा तथा घर घर जाकर सब्ज़ी बेचने वाले बिक्रेता भी सब्जियों की दाम उच्ची कर दी है। जबकि जिले के रिसड़ा कौन्नगर, उत्तरपाड़ा, शेवड़ाफूली आदि जगहों पर दुकानदारों की ओर कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रहे है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •