दानिश अली
कोलकाता, (नि.प्र.)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सोमवार आज शाम पांच बजे लॉक डाउन शुरु होने से पहले महानगर में अफरा तफरी भी दिखी। आज दोपहर से महानगर में यह दृश्य आम रहा कि लोग अपना काम जल्द से जल्द निपटा कर अपने घरों की ओर जाने के लिये उतावले रहें। लेकिन आज टैक्सी से लेकर प्राइवेट बस, आटो सहित तमाम बस चालकों ने महानगर कोलकाता में वाहन किराया मनमानी वसूला और वाहन चालकों ने स्थिति का फायदा उठाकर चांदी काटी। राज्य की प्रदेश सरकार भले ही रोडवेज के मामले पर्याप्त बस होने का दम भरती हो, लेकिन धरातल से वास्तविकता कोसो दूर है। कहने तो जिले के हर रूट पर सरकारी बस सेवा दे रही है।लॉक डाउन शुरु होने से पहले महानगर में बसों की कमी के चलते यात्रियों को बसों की छतों के अलावा लटक कर सफर करना पड़ा जिसका जमकर फायदा वाहन चालकों ने लूटा। धर्मततल्ला बस अड्डे पर आज जो दृश्य रहा वह दिल को दुखाने वाला रहा। लोग जल्दी में घर जाने के लिये उतावले रहें तो वाहन चालक उन्हें लूटने के लिये। PHOTO- PUSHAN CHAKRBORTY

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •