जयदीप यादव
कोलकाता, (नि.प्र.)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सोमवार आज शाम पांच बजे लॉक डाउन शुरु होने से पहले महानगर में अफरा तफरी भी दिखी। आज दोपहर से महानगर में यह दृश्य आम रहा कि लोग अपना काम जल्द से जल्द निपटा कर अपने घरों की ओर जाने के लिये उतावले रहें। बरुईपुर निवासी सुरेश दास ने कहा कि उन्हें काफी डर लग रहा है। घरवाले बार बार फोन कर रहें हैं कि जल्द घर आये। लेकटाउन निवासी छात्रा चैताली ने कहा कि पता नहीं कब क्या हालात हो कहा नही जा सकता है। अगर प्रइवेट कंपनी में काम नहीं करेगें तो रोजी रोटी के लाले पड़गें। मेरी मां बार-बार फोन कर रही है। महानगर कोलकाता में हर जगहों पर लोग आपाधापी में अपने घर जाने के लिये उतावले दिखें। जिसे जो भी वाहन मिला उसी पर सवार होकर प्रस्थान करते रहें. PHOTO- PUSHAN CHAKRBORTY

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •