शिक्षा मंत्री सहित सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक

रमेश राय
कोलकाता।कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में सतर्कता जारी है और वायरस से निपटने के लिये तमाम मुहिम को अंजाम दिये जा रहे है। इसी क्रम कोरोना को लेकर एक तरह से दक्षिण चौबीस परगना में कोरोना पर विशेष अलर्ट जारी की गयी है। जिले के डीएम डा. पी उल्गानाथन ने कोरोना से सतर्कता को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित जिला सभाधीपति शेख शमीमा व जिले के उच्चाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और कोरोना से बचाव के तहत थाना,पंचायत, ब्लाक सहित सभी स्तर के सरकारी अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये। आज कोरोना के खिलाफ प्रतिबंधात्मक गतिविधियों पर समीक्षा बैठक हुई। ऐसे में कोरोना को लेकर हर ब्लाक में त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है।ऐसे में अगर रोग से जुडे किसी भी संदिग्ध की जानकारी मिलते ही तुरंत राहत को अंजाम दिया जाएगा। जिला अस्पतालों में आइसलोशन वार्ड तैयार रखे गये हैं और बाहर से आने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए सभी ब्लॉक और सब-डिवीजनों में नजरदारी की जा रही है। रेलवे स्टेशनों, जेटी घाटों और बस स्टैंडों में लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। आंगनवाड़ी कर्मियों से लेकर हर स्तर के सरकारी कर्मी अलर्ट है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •