तारकेश्वर जा रहें तीन श्रद्धांलु चढ़ें रफ्तार की बलि
महानगर में तीन लोगों की स्थिति गंभीर

जाकिर अली
कोलकाता।राज्य में सड़क हादसों में मौत का क्रम जारी है। राज्य में तीन सड़क हादसों में जहां कुल सात लोगों की मौत हो गयी तो वही सड़क हादसों में तीन लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर है। महानगर कोलकाता के जहां बड़तला थाना और हेस्टिंग्स थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की हालत गंभीर है। वही महा शिवरात्रि के दिन यानी आज हुगली स्थित तारकेश्वर मंदिर जा रहें तीन लोगों की मौत भी सड़क हादसे में हो गयी है। हुगली के तारकेश्वर के बागबाड़ी से वैद्बयवाटी -तारकेश्वर मार्ग से होकर स्कूटी के द्वारा जा रहें थे कि एक लारी की टक्कर में तीन युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।मृतकों की शिनाख्त राजा दास, राजेश दास, आकाश दास के तौर पर हुई है।घटना में मृत सभी लोग नारकेलडांगा के निवासी बताये गये हैं।इधर अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा क्षेत्र में आज एक कार और डंपर ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. यह घटना तड़के हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी गयी है। महानगर कोलकाता के जहां बड़तला थाना और हेस्टिंग्स थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की हालत गंभीर है पहली घटना बड़तला थाना इलाके की है.यहां के जेएम एवेन्यू और निर्मल मित्रा स्ट्रीट के क्रॉसिंग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे से पैदल गुजर रही महिला को टक्कर मार दी.उसकी पहचान सिखा दे (50) के तौर पर हुई है.गंभीर रूप से घायल हालत में पीड़िता को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घातक ट्रक और चालक दोनों को घेर लिया.उसे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा-279 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. इसी तरह से हेस्टिंग्स थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.बाइक पर दो लोग सवार थे जिनकी पहचान जावेद परवेज (30) और असगर अली (39) के तौर पर हुई है.दोनों गंभीर रूप से घायल हैं.इन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.घटना के बाद घातक वाहन चालक फरार होने में सफल रहा है.उसके खिलाफ भी लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •