रमेश राय/ओबेदुल्ला लस्कर
कोलकाता। दक्षिण चौबीस परगना जिले के बासंती स्थित जय गोपालपुर आज पत्र सूचना कार्यालय द्वारा मीडिया कर्मियों के लिये ‘वार्तालाप’ के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां 50 मीडियाकर्मी मौजूद रहें। कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक शुभारंभ पीआईबी के पूर्वाचंल महानिदेशक आरएन मिश्रा ने किया। इस दौरान जिले के मध्यम और छोटे समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं और पीआईबी से प्राप्त मीडिया सेवाओं के बारे में बताया गया।सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पूर्वाचंल महानिदेशक आरएन मिश्रा ने इस कार्यशाला में मीडिया कर्मियों को पीआईबी के बारे में विभिन्न जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि पीआईबी डिजिटल माध्यमों सहित विभिन्न माध्यमों के माध्यम से केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में जानकारी प्रदान करती है। नागरिकता संशोधन अधिनियम का उल्लेख करते हुए, श्री मिश्रा ने कहा कि मीडिया कर्मियों को इस मुद्दे पर सकरात्मक तौर से लिखना चाहिए ताकि जनता तथ्यों को जान सके। यह कानून नागरिकता के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। इस दौरान कोलकाता प्रेस सूचना ब्यूरो के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक शांतनु पाल्धी,विशिष्ट पत्रकार  रतिंद्रमोहन बंदोपाध्याय, कोलकाता पीआईबी के संयुक्त निदेशक अजय महमिया, पीआईबी कोलकाता की उप निदेशक चित्रा गुप्ता,यूबीआई बासंती के प्रबंधक अशोक यादव व पर्यावरणविद डॉ. अरिजीत बंदोपाध्याय व अन्य ने अपनी बात कही।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •