संगम स्थली में पधारे 31 लाख पुण्यार्थी
अस्वस्थ्य 28,627 श्रद्धांलुओं में 62 की स्थिति गंभीर
जल, थल व आकाशमार्ग से सुरक्षा
तीसरी आंख सहित हेलिकप्टर, ड्रोन से निगरानी
143 लोग गिरफ्तार व 183 वाहन जब्त
कचूबेरिया में अंशिक तौर पर जेटी टूटने पर हड़कंप

सागरद्वीप से जगदीश यादव/फिरोज

(सभी फोटो रमेश राय,जाकिर अली व ओबादुल्ला लस्कर  )
सागरद्वीप। हिंदुओं के लिये जन आस्था का केन्द्र बने गंगासागर में जन आस्था का महासैलाब उमड़ रहा है। गंगा व सागर के संगम की पावन भूमि में अबतक लगभग 31 लाख पुण्यार्थियों का समागम हो चुका है।   उक्त बात का दावा आज एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने देर शाम को किया। उन्होंने कहा कि अभीतक गंगा सागर में 31 लाख पुण्यार्थी देश के कोने कोने से आ चुके है। जबकि लाखों की संख्या में पुण्यार्थी सागर में डुबकी लगा कर रवाना होे चुके हैं।

PHOTO ओबादुल्ला लस्कर

इधर कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास के उत्तरा धिकारी मंहत संजय दास ने बताया कि 15 जनवरी की देर रात 1.24 से मकर संक्रांति के स्ऩान का पुण्यकाल शुरु होगा जो कि अगले दिन 16 जनवरी के दोपहर 12.24 बजे समापन होगा। सुब्रत मुखर्जी व दक्षिण चौबीस परगना के डीएम डा. पी उल्गानाथन ने बताया कि 143 लोग यहां पर विभिन्न अपराधिक मामलों में गिरफ्तार किये गये हैं। तेज रफ्तार व गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण 183 वाहनों को रोक कर जब्त किया गया है। जबकि 28,627 लोग गंगासागर में अस्वस्थ्य हों गये हैं। इनमे तीन गंभीर तौर पर बीमार व 62 मरीजों को कोलकाता के अस्पतालों में हेलीकप्टर सहित विभिन्न मध्यमों से भेजा गया है। इन मरीजों में बिहार के जहानाबाद जिले के निवासी अस्वस्थ्य तीर्थयात्री शिव पूजन शर्मा (72) व गंगासागर निवासी तीर्थयात्री अचिनत्य साहू (80) को गंभीर स्थिति में महानगर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भेजा गया है।

फोटो रमेश राय

मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि आज कचूूेरिया में तीन न. जेटी के अंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों में थोड़ा दहशत का माहौल रह लेकिन जेटी की युद्ध स्तर पर मरम्मत की गयी है। मंत्री सुब्रत मुख्रजी ने बताया कि यहां पुण्यार्थियों के लिये रात दिन लगातार 3700 बस, 58 बर्ज, 360 बेसेल, 200 लकड़ी के लंच अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं। जल, थल व अकाश मार्ग से सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। जिला के अधिकारियों ने बताया कि अभीतक मेले में 612 तीर्थयात्री लापता हुए थें इनमे 189 लोगों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि मेले में पुलिस, फायर से लेकर तमाम स्तर की सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद है। यहां 3000 महिला स्वंय सेवी, 2000 हजार स्वंय सेवक, तैनात है।पेयजल से लेकर विजली की उन्नत व्यवस्था की गयी है। मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दावा किया की उन्होंने हेली कप्टर से मेले का अकाशपथ से दौरा किया है।

फोटो- जाकिर अली

मेले में सुब्रत मुखर्जी के अलावा मंत्री अरुप बिश्वास, मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय तैनात हैं।  रात भर सागरद्वीप के दौरे के दौरान यह देखा गया कि देर रात भर तीर्थयात्री जत्थे के शक्ल में मोक्ष भूमि में कदम रखते रहें तो ऐसे लोगों की भी संख्या कम नहीं थी जो स्नान कर अपने गंतव्य स्थलों की ओर जा रहे थें।  रात के गहराने के साथ ही सागर तट पर भीड़ बढ़ती रही। पुलिस सह सेना के जवानों को व्यवस्था को बनाये रखने के लिये ठंड के मौसम में भी मशक्कत करते देखा गया। सुबर्त मुखर्जी ने बताया कि 600 सीसीटीवी कैमरों व 12 ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है। जबकि पुलिस के अलावा राहत आपदा दल की टीम, तट रक्षक, सेना, नेवी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।वहीं कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास के उत्तरा धिकारी मंहत संजय दास ने आज बातचीत में कहा कि गंगासागर को राष्ट्रीय मेला घोषित किया ही जाना चाहिए और इसके लिये राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रयासरत है। संजय दास ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य सरकार का उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार की व्यवस्था पुख्ता ही नही बरन सराहनीय भी है और राज्य सरकार ने इस तीर्थ स्थली के लिये जो हो सका कर रही है और करेगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •