ओबादुल्ला लस्कर
सागरद्वीप । मोक्षनगरी के तौर पर ख्यात सागर व गंगा की संगम स्थली गंगा सागर में भले ही राज्य सरकार के द्वारा गंगा सागर मेले में तमाम इंतजाम के दावें किये जाते हों लेकिन विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेला स्वंय सेवी संस्थाओं की मदद के बगैर आयोजित करना सम्भव नहीं है। इस साल भी मोक्षधाम गंगासागर में स्वंय सेवी संस्थाओं का भागीरथ योगदान रहा। तीर्थयात्रियों का रेला उमड़ रहा है तो देश के कोने कोने से आये तीर्थयात्री बीमार भी हो रहे है। यहां तीन न. रास्ते में कामदेवपुर रुरल डेवलेपमेंट सोसाइटी द्वारा भगीरथ प्रयास को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। संवाददाता सम्मेलन में सोसाइटी प्रमुख डा. ए.जमान ने बताया कि अभीतक 2000 तीर्थयात्रियों का यहां प्राथमिक इलाज किया जा चुका है। डा. ए.जमान ने बताया कि 16 वर्षों से लगातार उक्त लोग यहां सेवा प्रदान कर रहे हैं। चार डाक्टर, चार सहायक व दो नर्स सहित दर्जनों सहयोगियों के द्वारा लगातार सेवा की जा रही है। वहीं सेवा कार्य में लगी प्रो. अरुनिमा दत्ता ने बताया कि यहां आमतौर पर लोग मौसम की मार के शिकार हो रहे हैं। नैहाटी बड़ो मां काली पूजा समिति द्वारा एम्बूलेंस सेवा प्रदान की जा रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •