व्यथा से तड़पते मरीजों का सहारा बनी सेंट जॉन एम्बूलेंस
चौबीस घंटे में 28,627 तीर्थयात्री हुए बीमार

जाकिर अली
सागरद्वीप। कुम्भ मेले के बाद देश भर में दुसरा सबसे बड़ा धार्मिक मेला गंगा सागर मेला सागद्वीप में जनआस्था का रेला उमड़ रहा है। मेले में तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। जहां यहां तीर्थयात्री सागर व संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। जिला प्रशासन हर तरह की व्यवस्था का दावा कर रही है। लेकिन देश के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड सहित देश के प्राय सभी राज्यों से पुण्य स्नान के लिये आये पुण्यार्थी अस्वस्थ्य भी हो रहें है। हलांकि साफ पेयजल की भी यहां सुविधा है लेकिन इसके बाद भी दर्जनों तीर्थयात्री मौसम सहित कई कारणों से यहां बीमार है और इनलोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। यहां दुनिया भर में नामचीन सेंट जॉन एम्बूलेंस ब्रिगेड की एक बड़ी टीम पुण्यार्थियों की स्वास्थ्य सेवा के लिये चौबीस घंटे लगी हुई है। सेंट जॉन एम्बूलेंस ब्रिगेड डिवीजन कमाण्डेंट जयंत दास व असीम कुमार तालुकदार ने बात करते हए बताया कि यहां पुण्यार्थी अस्वास्थ्य हों रहे है। उक्त अधिकारियोंं ने बताया कि देश भर में विभिन्न भागों से आये 350 बीमार पुण्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां लगातार कुल तीन डीसी के नेतृत्व में आठ अधिकारी, वरीय नर्सिंग अधिकारी रमा चक्रवर्ती मराजों की सेवा कर रहें हैं। सेंट जॉन एम्बूलेंस ब्रिगेड के शिविर में डीसी प्रसेनजीत मालाकार, अनवर हुसैन, कैड्ट अधिकारी सुरोजित सामंत राय, कृष्णा चौधरी, पूजा बिश्वास, अनिल रवि दास, सांतनु दास गुप्ता, मिठू खाटूआ व पुरी टीम गंगासागर में स्वास्थ्य सेवा के लिये तैनात है। गौरतलब है कि मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने आज बताया कि आज 28,627 तीर्थयात्री गंगासागर में अस्वस्थ्य हों गये हैं। इनमे तीन गंभीर तौर पर बीमार व 62 मरीजों को कोलकाता के अस्पतालों में हेलीकप्टर सहित विभिन्न मध्यमों से भेजा गया है। इन मरीजों में बिहार के जहानाबाद जिले के निवासी अस्वस्थ्य तीर्थयात्री शिव पूजन शर्मा (72) व गंगासागर निवासी तीर्थयात्री अचिनत्य साहू (80) को गंभीर स्थिति में महानगर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भेजा गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •