‘राज्यपाल भवन व नवान्न’ में टकराव रहा चरम पर

जगदीश यादव
कोलकाता। मात्रकुछ दिन कहे या फिर दर्जनों घंटों के बाद नव वर्ष में हम नई उम्मीद के साथ नईशुरुआत भी करेगें। लेकिन वर्ष 2019 पश्चिम बंगाल में राज्य की दो प्रमुख अभिभावकों की तनातनी के लिये जाना जासकता है। इस साल राज्य के नये राज्यपाल जगदीप धनखड़ व राज्य की मुख्यमंत्री ममताबनर्जी के टकराव की खबरें प्रमुखता के साथ राज्य सहित देश भर की मीडिया में स्थानपाती रही। वैसे राज्य के तत्कालीन व अब पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथभी ममता बनर्जी की टकराव की खबरे सूर्खियों में रही । 20 जुलाई को इसी साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदद्वारा इस राज्य के नये राज्यपाल के तौर पर जगदीप धऩखड़ के नाम की घोषणा के बाद सेही लगातार राज्य की सीएम ममता व राज्यपाल धनखड़ के बीच टकराव जारी है। पिछले कईमहीनों से ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच खिचा-तानी चल रही है। वहींबिते दिनों राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममताबनर्जी पर निशाना साधा था और कहा था कि ममता ने मुझे कथित रूप से ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त,’ कहा है। जबकि एक पार्क में राज्यपाल जगदीपधनखड़ ने ममता बनर्जी व उनके मंत्रीमंडल पर निशाना साधते हुए खुद को मधुमक्खी काछत्ता करार दिया था और छत्ते में हाथ लगाने के परिणाम की बात भी कही थी। वैसेराज्यपाल धनखड़ को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काली पूजा के दिन अपने घर आने कान्यौता दिया तो राज्यपाल अपनी पत्नी के साथ सीएम के घर भी गये थे। राज्यपाल कई बारममता बनर्जी को बहन भी कह चुके है। लेकिन इसके बाद भी राज्य के दो प्रमुखों के बीचकी रार जारी है। कभी सीएम ममता ने राज्यपाल पर भाजपा को लेकर कई गंभीर आरोप लगायेतो राज्यपाल भी ममता बनर्जी को नसीहत प्रदान करते रहें। साफ कहे तो राज्यपाल जगदीपधनखड़ व तृणमूल सुप्रीमों व सीएम ममता बनर्जी के बीच के टकराव को इसी से समझा जासकता है कि बिते दिनों दिल्ली में संसद परिसर में टीएमसी के सांसदों ने पश्चिमबंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ के खिलाफ मार्च निकाला था।  टीएमसी के सांसदों ने संसद परिसर में गवर्नरजगदीप धनखड़ के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की थी कि उन्हें जल्द से जल्द बंगाल सेवापस बुलाया जाए।  ममता बनर्जी की पार्टीके सांसदों का आरोप है लगाया था कि राज्यपाल ने कोलकाता में राजभवन को शाखा मेंतब्दील कर दिया है। जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप बिते दिनों लगायाथा और कहा था कि ‘पूजा कार्निवलमें मुझे बुलाकर मेरा अपमान किया गया। साफ कहे तो बिते दिनों यादवपुरविश्वविद्यालय (जेयू) में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को कुछ वामपंथी छात्रों द्वारा रोककर रखे जाने को लेकर ममता सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद सामनेआया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •