“पुलिस अंकल आपलोग अपना ख्याल रखें हम आपके साथ हैं”

जगदीश यादव
कोलकाता। जिस समय पूरे देश में तमाम जगहों पर सीएए व कैब के विरोध में हंगामा व गहमा गहमी जारी था। इसी समय महानगर कोलकाता में एक अलग तस्वीर नजर आयी। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जब महानगर कोलकाता की सड़कों पर हंगामा हो रहा था तभी आज दोपहर महानगर में बच्चे पुलिस वालों की सुरक्षा की चिंता में अपने मासूम अभियान को अंजाम दे रहें थें। मानिकतल्ला में पुलिस संग्रहालय के सामने इकट्ठे हुए कई स्कूली बच्चे पुलिस म्यूजियम की ग्रिल पर राखी बांध रहे थे। उक्त बच्चों के हाथों में तख्तियां थी। उक्त तख्तियों पर लिखा था ” पुलिस अंकल आपलोग अपना ख्याल रखें हम आपके साथ हैं” । अन्य तख्तियों पर लिखा था, “हम शांति चाहते हैं और पुलिस वालों पर पथराव न करें” यही नही तख्तियों पर यह भी लिखा था “हम पुलिस वालों और उन सुरक्षा कर्मियों के बेहतर और जल्द स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं जो रेलवे में हिंसक विरोध करने वालों के पत्थरों से घायल हुए हैं”। बात करने पर कक्षा पांचवीं की छात्रा नंदिनी ठाकुर ने कहा कि लोहे की ग्रिल पर बांधी गयी, यह राखी उन पुलिस वालों की रक्षा करेगी जो लोग पत्थरबाजी में घायल हुए हैं। ”। राज्य की बात करे तो बिते दिनों सीएए व कैब को लेकर हिंसक पथराव में जहां अरबों की सम्पति को नुकसान हुआ है वहीं कई पुलिस वाले भी घायल हुए हैं।बता दे कि हावड़ा के उलूबेरिया के संकराइल स्थित पूर्व पाड़ा इलाके में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। लोग इस दौरान ईट, पत्थर, शीशा, बोतल आदि फेंककर पुलिसकर्मियों को मारने लगे। उसी दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बम फेंक दिया जिसके कारण डीसी सदर अजीत सिंह यादव घायल हो गए।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •