महानगर के 136 व जिलों की 835 राशन दुकानों में बिका प्याज

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सब्जी बाजार के दौरे के कुछ ही घंटे के बाद राज्य सरकार ने रियायती दर में प्याज बेजना शुरु कर दिया है। बढ़ी प्याज की कीमत को नियंत्रित करने में लगी राज्य सरकार ने आज से सुफल बांग्ला स्टॉल और राशन दुकानों पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी। इस दौरान कोलकाता की 19 सहित राज्य भर के कुल 131 बाजारों में लोगों को रियायती दरों पर प्याज मुहैया कराई गई। हालांकि, राशन दुकानों पर सोमवार से ही प्याज की बिक्री शुरू कर दी गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता की 136 व जिलों की 835 राशन दुकानों पर लोगों को रियायती दरों पर प्याज बेचा गया। वहीं सस्ते दर पर प्याज खरीदने को सुबह से ही लोग दुकानों के बाहर लंबी लाइनों में लगे नजर आए। इसके अलावा उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों की कुल 105 स्वनिर्भर समूहों के स्टॉलों पर लोगों को 59 रुपये की दर से प्याज मुहैया कराई गई। बताया गया कि राज्य सरकार 110 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद लोगों को रियायती दरों पर बेच रही है, ताकि उन्हें त्वरित राहत दी जा सके। बीते 21 दिनों से बढ़ी प्याज की दर ने लोगों की आंसू निकाल दी है और मौजूदा बाजार रूख की बात करे तो फिलहाल कीमत में गिरावट के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •