घटना स्थल पर दमकल की नौ ईंजन
घटना के बाद इलाके में दहशत व अफरा तफरी

कोलकाता। महानगर कोलकाता में अगलगी का क्रम जारी है। आज अपराह्न महानगर के उत्तर कोलकाता के विवेकानंद रोड स्थित शिमला व्यायाम समिति के पास एक कुरियर के गोदाम में भीषण आग लग गई । सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। देर शाम खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। पुलिस का कहना है कि गोदाम के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है ना ही कोई घायल हुआ है। गोदाम में घुसने और निकलने के लिए कुल चार दरवाजे हैं लेकिन आग इतनी तेजी से फैल रही है कि अग्निशमन कर्मी किसी भी दरवाजे से अंदर नहीं जा पा रहे थें। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज अपराह्न ढाई बजे के करीब अचानक कुरियर कंपनी के गोदाम से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलने लगा। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर सबसे पहले 4 गाड़ियां पहुंची थीं लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो पांच और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। जब आग लगी थी तब बिल्डिंग में लोग काम कर रहे थे। सावधानी बरतते हुए सारे लोग बाहर निकल गए थे जिससे कोई घायल नहीं हुआ है। बताया गया है कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। इसमें कई लोगों के सामान थे जो देश के विभिन्न शहरों में भेजे जाने थे। सावधानी बरतते हुए पुलिस ने आसपास की दुकानों को बंद करा दिया है और गोदाम से सटी हुई इमारतों को खाली कराया गया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •