कांग्रेस सांसद के बयान पर हंगामा शुरु

कोलकाता। राज्य से कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज देश के पीएम मोदी व गृहमंत्री को प्रवासी करार दिया है। ऐसे में अधीर रंजन के उक्त बयान से हंगामा शुरु हो गया है।  एनआरसी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है, ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? उन्होंने कहा कि यहां सबका अधिकार है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित बयान देते हुए कहा कि दोनों लोग गुजरात के रहने वाले हैं. गुजरात में इनका घर है और अब दिल्ली में आकर बस गए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि आप खुद प्रवासी हैं. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एनआरसी का नाम लेकर एक माहौल पैदा किया जा रहा है. आज सब लोग सोच रहे हैं कि अब हमारा क्या होगा. सभी कागजात लेकर नहीं बैठे रहते हैं. क्योंकि ये हमारा देश है, वोट डालते हैं. उन्होंने कहा कि गरीब-आदिवासी जो हैं, पढ़े-लिखे नहीं हैं. उनके पास कागजात है क्या? सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि रात का खाना कैसे होगा. कागजात के लिए सोचने का समय नहीं है. वो लोग डरे हैं. अधीर रंजन ने कहा कि वो दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान को भगाएंगे. उन्हें भगाने का हिम्मत उनमें नहीं है.अधीर रंजन ने कहा कि हिंदुस्तान सभी के लिए है. हिंदू के लिए भी और मुस्लिमों के लिए भी. गंगा-जमुना तहजीब का हिंदुस्तान है. सभी के सहयोग से हिंदुस्तान बना है. लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रहने देंगे, मुसलमान को भगा देंगे.  अधीर अकेले कांग्रेसी नेता नहीं हैं, जिन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की हो. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मामले में काफी आगे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनको फटकार भी लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल को माफी भी मांगनी पड़ी थी.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •