पुलिस पर हमले के आरोपी दो कुख्यात भी गिरफ्तार
कर्बाइन सहित कुल 19 हथियार व भारी संख्या में कारतूस जब्त

जाकिर अली
हुगली। एक बार फिर चंदननगर पुलिस को भारी कामयाबी मिली है। चंदननगर पुलिस कमिश्नेरेट के कमिश्नर हुमायूं ने बताया कि हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। कार्बाइन जैसे खतरनाक हथियार सहित कुल 19 हथियार जब्त किये गये है। पुलिस ने हथियार बनाने के सामान सहित औजार भी जब्त किया है। चंदननगर पुलिस कमिश्नेरेट के कमिश्नर हुमायूं ने बताया कि 13 जुलाई की रात अभियान पर गयी पुलिस टीम पर चुंचुड़ा के रविन्द्रनगर में हमला किया गया था। पुलिस ने अब तक उक्त मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में पुलिस ने दो कुख्यात बदमशों प्रसेनजीत साहा उर्फ नेपा और मिलन शील उर्फ भग्ना को गिरफ्तार किया। इनके पास से ही पुलिस ने दो कार्बाइन, एक मस्कट दोनाला बंदूक, एक बंदूक, पिस्टल सहित कुल 19 आग्नेयास्त्र व 74 राउण्ड कारतूस भी बरामद किए। कमिश्नर ने बताया कि उक्त मामले में अभीतक 26 लोग गिरफ्तार किये गये है लेकिन गिरफ्तारों में ज्यादत्तर स्थानीय लोग थे। वारदात को अंजाम देकर प्राय बदमाश भाग गये थे। मामले में हमने अबीतक 600 कारतूस भी बरामद किया है। कई औऱ अपराधिक तत्त्व है जिन्हें गिरफ्तार किये जाना है उक्त लोग भाग गये है। हो सकता है कि कुछ बांग्लादेश में शरण ली हो। लेकिन पुलिस अपना काम पूरा करके ही रहेगी। पुलिस ने बताया कि 13 व 14 जुलाई को हुगली जिला के चुंचुड़ा इलाके के रबींद्रनगर इलाके में तब लोगों के बीच दहशत फैल गई जब अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। वहीं पुलिस का आरोप है कि यहां अराजक तत्वों की धड़ पकड़ के लिये गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हथियारों से हमला कर दिया था । पुलिस ने बताया कि इस दिन देर रात को पुलिस चुंचुड़ा स्टेशन के रबींद्रनगर इलाके में अराजक तत्वों की धड़ पकड़ के लिये आयी थी कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी ही नहीं किया बरन बम भी फेंके। आरोप है कि यहां बदमाशों ने जब पुलिस पर गोलियां चलाई तो मजबूरी में पुलिस को भी गोली का जवाब गोली से देना पड़ा लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इधर आज इलाके में पुलिस द्वारा कथित गोलीबारी व लाठी चार्ज के खिलाफ लोगों ने इलाके में बंद रखा व रास्ता जाम कर पथावरोध कर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर इलाके में जगह जगह टायर फूंके व विरोध प्रदर्शन किया। दुसरे दिन सुबह फिर पथावरोध कर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जब पुलिस ने पथावरोध हटाने की चेतावनी दी तो आरोप है कि लोग फिर बेकाबू हो गये जिसके कारण पुलिस ने लाठी चार्च कर पथावरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •