मुख्यमंत्री ने किया जगद्धात्री माता की प्रतिमाओं का दर्शन

हुगली। जिले के चंदननगर में विश्व विख्यात जगद्धात्री पूजा के प्रतिमा और मंडप का दर्शन करने पहुंची राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को नंबर वन बनाने के लिए बंगाल के लोग बंगाल पर गर्व करें क्योंकि बंगाल हमारी कर्मभूमि, जन्मभूमि, पितृभूमि, मातृभूमि, संस्कृति की भूमि है. नई पीढ़ी से ममता बनर्जी ने सकारात्मक सोचने की अपील की और कहा कि वे हताशा का शिकार ना हों. यदि कोई उनसे नकारात्मक बात करें तो वे उसकी बात ना सुने. सकारात्मकता के संदर्भ में ममता बनर्जी ने अपनी लिखी एक कविता की भी चर्चा की.ममता ने बताया कि कोलकाता का दुर्गापूजा विश्व का सबसे बड़ा उत्सव बनने की कगार पर है और वे चाहती हैं चंदननगर जगद्धात्री पूजा भी विश्व का सबसे बड़ा उत्सव बने. ममता बनर्जी ने मंत्रोच्चार भी किया और मा जगाधत्री की पूजा-अर्चना भी की. ममता बनर्जी ने चंदननगर जगाधत्री पूजा कार्निवल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोलकाता में दुर्गापूजा के कार्निवल की प्रेरणा उन्हें यहीं से मिली थी। लेकिन कार्निवल को थोड़ा और अनुशासित ढंग से आयोजित करने की जरूरत है. ममता बनर्जी ने पहले बड़ों कालीतल्ला के कालीबाड़ी में जाकर मां काली की पूजा की. उसके बाद उन्होंने बड़ों कालीतल्ला के जगाधत्री पूजा मंडप और प्रतिमा का दर्शन किया. उसके बाद ममता बनर्जी सीधे बड़ो सार्वजनीन जगद्धात्री पूजा कमेटी के मंडप में पहुंची और वहां के प्रतिमा का दर्शन किया. मंडप और प्रतिमा की सुंदरता को देखकर ममता बनर्जी भावविभोर हो उठी. ममता ने चन्दननगर के लाइटिंग की भी जमकर प्रशंशा की.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •