जिले के पर्यवेक्षकों को जन जन से जुड़ने के सख्त निर्देश

हुगली/कोलकता। भाजपा अपने मिशन बंगाल के प्रति काफी गंभीर है और भाजपा जनती है कि अगर इस राज्य में पार्टी को श्रमिक वर्ग का भरपूर समर्थन मिल तो राज्य को वह भगवमय कर सकती है। ऐसे में  भारतीय जनता मजदूर से (बीजेएमसी) पार्टी के मिशन को साकार करने के लिये मुहिम में जुट गयी है। आज बीजेएमसी प्रदेश कमेटी ने हुगली के मकालपुर स्थित बेलमुरी में राज्य कमेटी की एक बैठक कर राज्य के सभी जिलों के पर्यवेक्षकों की को बैठक में बुलाया। बीजेएमसी सूत्रों ने बताया कि उक्त बैठक में ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अर्नब चटर्जी मिठू ने साफ व कड़े तौर पर कहा कि किसी भी स्तर पर किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही होगी और बिना काम के कोई जगह यहां नही है। अर्नब चटर्जी मिठू ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि सबसे पहले यहां एक हवन किया गया व फिर कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। बीजेएमसी के पर्यवेक्षकों से को कहा गया है कि उक्त लोग जिले के हर स्तर के नेताओं को साथ तालमेल बैठाकर हर जगह प्रशिक्षण शिविर आयोजित करे और लोगों के घर घर जाकर जनसम्पर्क को केवल बढ़ाये ही नही बरन श्रमिकों की समस्याओं को अपने स्तर पर दूर भी करे। इस दौरान यूनियन के सर्व भारतीय उपाध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मौमिता सरकार, लालजी चौधरी, राज्य उपाध्यक्ष सप्तर्षि सिंह राय, सचिव शेखर कोले, बवलु बाला व शेख सुभाष मौजूद रहे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •