239 लारियों पर निकलेगी यह शोभायात्रा

जाकिर अली
हुगली। राज्य सरकार दुर्गापूजा कार्निवल के बाद अब फ्रांसीसी शहर चंदननगर के जगद्धात्री पूजा कार्निवल की तैयारी में जुटी हुई है। कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गापूजा कार्निवल की तर्ज पर हुगली की प्राचीन उत्सव को विश्व पटल पर ले जाना सरकार का लक्ष्य है। ऐसे में आज चंदननगर पुलिस कमिश्नेरेट के कमिश्नर हुमायूं ने बताया पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगद्धात्री पूजा का आयोजन चंदन नगर में होगा और किसी तरह की कोई लापरवाही बरदास्त नही की जाएगी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए यह बताया इस बार जगद्धात्री पूजा 01 नवंबर से 07 नवंबर तक चंदननगर में धूमधाम से मनाई जाएगी. इस बार 7 नवंबर को सारा रात बिजली के सजावट के साथ विसर्जन शोभायात्रा में 76 पूजा कमेटियां भाग लेगी, 239 लारियों पर यह शोभायात्रा निकाली जाएगी. इनमें भद्रेश्वर इलाका के 16 पूजा कमिटी में शामिल है जिनकी लारी के संख्या 47 होगी. इस बार चंदननगर और भद्रेश्वर इलाके के 171 पूजा कमेटियों को केंद्रीय कमेटी ने पूजा करने की अनुमति दी है इनमें 42 पूजा कमेटियां भद्रेश्वर की शामिल है. 09 पूजा कमेटियों जयंती वर्ष पालन कर रही है.आज जगद्धा6ी पूजा मैप का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री इन्द्रनील सेन, तपनदास गुप्ता सहित एसी (1) पलास ढाली आदी मौजूद रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •