सरसोना, जोड़ासांको,बहुबाजार, पचन्नोग्राम में आग 

पटाखों के कारण सुलगती रही आग

अब्दुर रहीम
कोलकाता। महानगर कोलकाता में काली पूजा और दीपावली की रात थोंक में अगलगी की घटनाएं घटी। पुलिस या दमकल के रिकार्ड से अलग बात करे तो महानगर में चार जगहों पर भीषण अगलगी की घटनाएं घटी। महानगर कोलकाता में दीपावली की रात तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगी। पहली घटना सरसुना थाना इलाके की है। यहां सोमवार तड़के चार बजे के करीब 81 नंबर सरकार हाट लेन स्थित महामाया माठ के पास एक इमारत की रसोई में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है । किस वजह से आग लगी है, ये पता नहीं चल सका है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दूसरी घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। जोड़ासांको थाना इलाके के दो सी बालक दत्ता लेन में स्थित पांच मंजिला इमारत के के सबसे ऊपरी तल पर देर रात आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां भी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जहां आग लगी थी वह चप्पल की फैक्ट्री है। बड़ी संख्या में ज्वलनशील सामान मौजूद थे, इसलिए आग के फैलने की आशंका थी लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। तीसरी घटना बउबाजार थाना इलाके की है। रात 10:45 बजे के करीब यहां से 28 नंबर विप्लवी अनुकूल चंद्र स्ट्रीट में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रात एक बजे बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। यहां भी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। तीनों जगहों पर लगी आग के कारणों की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। इधर आज दोपहर को तिलजला से सटे अशोकनगर थाने के उत्तर पचन्नोग्राम स्थित गुमोहर कालोनी के एक इमारत मेंआज भीषण आग लगी। अगलगी की इस घटना में रसान का एक कारखाना जलकर राख बताया जा रहा है। संकरे रास्ते के कारण आग पर काबू पाने के लिये दमकल को काफी मशक्कत करना पड़ा।
माना जा रहा है कि आतिशबाजी अथवा गैस लीकेज की वजह से आग लगी थी। वैसे अगर दमकल व पुलिस के रिकार्ड से बाहर अगलगी की बात करे तो इस तरह की घटनाएं महानगर कोलकाता में दीपावली की रात थोंक में घटी। गार्डेनरीच हो या फिर बेहला अंचल तमाम जगहों पर आतिशबाजी के कारण आग की घटनाएं घटी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •