जनवरी में बीजेएमसी की होगी नेताजी इण्डोर स्टेडियम में महासभा

फिरोज आलम/ जयदीप यादव
कोलकाता। भाजपा मिशन बंगाल के तहत आगे बढ़ रही है और भगवा खेमा हर वर्ग के लोगों को प्रदेश में अपने से जोड़ने के लिये हर मुहिम को अंजाम देने के मूड में दिख रही है। साफ कहा जा सकता है कि अब भगवा खेमा श्रमिकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में है ताकि राज्य में राजनीतिक किला फतेह कर सके। कुछ ऐसी ही झलक आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता मजदूर सेल (बीजेएमसी) के कर्मी सभा व संवाददाता सम्मेलन में दिखी। बीजेएमसी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नब चटर्जी (मिठू) ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि आज संगठन देश भर में काम कर रही है। बीजेएमसी जनवरी माह में नेताजी इण्डोर स्टेडियम में श्रमिक सम्मेलन करेगी ताकि श्रमिकों को पार्टी के साथ अधिक से अधिक जोड़ा जा सके। अर्नब चटर्जी (मिठू) ने बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केन्द्रीय नेता व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष शामिल हो सकते हैं। बीजेएमसी का लक्ष्य है कि स्टेडियम मं होन वाले इस कार्यक्रम में श्रमिकों की थोंक में मौजूदगी हो। वही संगठन द्वारा 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक राज्य के हर जिलों में जनसभाएं की जाएगी। इस दौरान बीजेएमसी के महा सचिव सुनिल कोले ने कहा कि बीजेएमसी की सक्रियता से आज राज्य के श्रमिकों के चेहरों पर उम्मीद की एक किरण जगी है। बीजेएमसी तेजी के साथ राज्य में सत्ताधारी पार्टी के श्रमिक हितैषी तिलस्म को तोड़ रही है जिसके कारण सत्ताधारी समर्थकों की परेशानी बढ़ गयी है। इस दौरान संगठन के सर्व भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सरकार ने कहा कि संगठन देश भर में काम कर रही है। वही सर्व भारतीय मीडिया प्रभारी व राज्य सचिव जगदीश यादव ने कहा कि राज्य में जल्द ही एक और नये बदलाव का दौर दस्तक दे रहा है और इस बदलाव में श्रमिक वर्ग की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। कार्यक्रम में सर्व भारतीय सचिव द्वाय मौमिता सरकार व लालजी चौधरी, राज्य सचिव शेखर कोले, उपाध्यक्ष सप्तर्षि सिंह राय, राजू अयगंर आदि संगठन पर अपनी बात कही।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •