उत्सव नगर में बदला दिखा रेड रोड
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्यपाल धनखड़ रहे मौजूद
रंगा रंग झाकियों से मोहित हुए लोग

फिरोज/जाकिर/रमेश//इम्तियाज/जयदीप

Photo-PUSHAN CHAKRBARTY

Photo-PUSHAN CHAKRBARTY

Photo-PUSHAN CHAKRBARTY

Photo-PUSHAN CHAKRBARTY

Photo-PUSHAN CHAKRBARTY

Photo-PUSHAN CHAKRBARTY

कोलकाता। महानगर कोलकाता के रेड रोड में आज शाम से पहले ही दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन शुरु हुआ और हजारों लोगों ने एक ही जगह मां दुर्गा की विभिन्न प्रतिमाओं के दर्शन किये। महानगर कोलकाता ही नहीं बरन राज्य के अन्य हिस्सो से आये लोगों ने उक्त पल के मजे लिये और माता दुर्गा को भरी आंखों से विदा भी किया। वैसे विसर्जन से पहले शहर की 71 प्रमुख पूजा समितियों की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमाएं यहां लोगों के दर्शनार्थ लायी गयी थी। जिनके साथ रंगा रंग झांकियां भी रही और इन झांकियों को देख लोग अभिभूत भी हुए। कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहें। शाम साढ़े चार बजे से यह कार्यक्रम शुरू हुआ और कार्यक्रम में विदेशी मेहमान सहित बालीवुड जगत की हस्तियां सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए। टेराकोटा कला को कार्निवल का थीम बनाया गया था। बंगाल के घरो के दालान की तर्ज पर मूल मंच बनाया गया था। टेराकोटा से सुसज्जित मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रही और वह हर रेड रोड से गुजरने वाली हर दुर्गा प्रतिमाओं को हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आयी तो रंगा रंग झांकियों को उन्होंने मंच से बैठकर ही सराहा। वैसे कार्निवाल में प्रत्येक पूजा कमेटी को अधिकतम तीन टैबलो लाने की अनुमति रही जिसका दुर्गा पूजा कमेटियों ने पालन भी किया। उक्त कार्यक्रम में एक पूजा समिति से अधिकतम 50 लोग शामिल हुए। चंदननगर के बिजली के कारीगरों ने कार्निवल को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में चार हजार वीवीआइपी के लिए कुर्सी का इंतजाम किया गया था जबकि अलग से 15 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम रहे लेकिन लोगों की भीड़ के कारण कई बार व्यवस्था चरमराती भी दिखी। कार्निवल में विभिन्न देशों के राजदूतों के भी हिस्सा लिया।बता दे कि गुरुवार की रात से ही रेड रोड को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया था। वाहनों को एजेसी बोस रोड और डफरीन रोड की तरफ मोड़ दिया गया था और दोपहर दो बजे से खिदिरपुर रोड को बंद किया गया। दर्शकों के लिए एजेसी बोस रोड, चौरंगी रोड, आउट्राम रोड, मेओ रोड व आरआर एवेन्यू का उपयोग करने की सलाह दी गयी थी। ज्ञात रहे कि ममता बनर्जी ने 2016 में दुर्गा पूजा कार्निवल की शुरुआत की थी। इसके तहत विसर्जन से पहले शहर के सर्वश्रेष्ठ पूजा आयोजकों की ओर से प्रतिमा कार्निवल निकाला जाता है और इसके तहत विविध सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कानिर्वल में मंच पर उपस्थित रहती हैं। इस बार कानिर्वल में 71 पूजा कमेटियो ने भाग लिया। कानिर्वल में विश्व बांगला शारद सम्मान से सम्मानित पूजा कमेटियों ने ही भाग लिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •