मुकुल व आईपीएस मिर्जा से आमने समाने पूछताछ

कोलकाता। आखिर कर भाजपा नेता मुकुल राय नारद टेप स्कैंडल की जांच के सिलसिले में पूछताछ का सामना करने के लिए आज सीबीआई के सामने पेश हुए। सीबीआई ने मुकुल राय व आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को एक दुसरे के सामने बैठा कर पूछ किया है।लेकिन दोनों से सीबीआई ने क्या क्या पूछा इसका विवरण नहीं मिल सका था। मुकुल राय ने बताया कि वैसे जब जब सीबीआई मुझे बुलाएगी मैं हमेशा सहयोग के लिये तैयार हूं। जानकारी के अनुसार राय को शुक्रवार को जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया था। लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए वहां नहीं गये तथा और उन्होंने समय मांगा। पूर्व रेलवे मंत्री को तब शनिवार को आने को कहा गया। सूत्रों ने कहा, ‘‘ राय आज करीब सवा दो बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे।’’ सीबीआई ने बृहस्पपतिवार को इस स्कैंडल की जांच के सिलसिले में आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया था। इन टेपों के 2016 में सामने आने के बाद यह पहली गिरफ्तारी है। फुटेज में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलते-जुलते लोग फायदा पहुंचाने के एवज में एक फर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसे लेते हुए नजर आते हैं। राय को कथित रूप से मैथ्यू सैम्युएल्स से बातचीत करते हुए दिखाया गया है । राय तब तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। सैम्युएल्स ने ही 2014 में यह स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा किया था।तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो नेता रहे श्री राय नारद स्टिंग मामले में 13 अन्य आरोपियों के साथ नामजद है। नारदा के मुख्य कार्यकारी मैथ्यू सैमुअल ने यह स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें राजनेता को पैसे के बदले काम कराने का आश्वासन दिया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •