पीएम के साथ बैठक पर सीेएम ममता पर कटाक्ष
काली की अराधना के बाद उठाएं सवाल

फिरोज आलम
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आज भी जुबानी हमला किया। विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक पर आज फिर ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने आज कालीघाट मंदिर में मां काली का दर्शन किया और महामाया के आगे शिश नवाया। पूजा पाठ के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जान राजीव कुमार में अटकी है। मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा कि संघीय ढांचे के तहत एक राज्य की मुख्यमंत्री राज्य के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर ही सकती हैं। लेकिन इसके पहले ममता जी प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुई थी। नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार आलोचना करती रही हैं और अब जब सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश कर रही है, तो ममता जी ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। आखिर अभी ही ममता जी क्यों प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं? भाजपा नेता ने कहा कि उक्त तरह के तमाम सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं।पूरे देश ने देखा कि राजीव कुमार को बचाने के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता में धरना दिया था। उससे ऐसा लगता है कि ममता जी की जान राजीव कुमार में ही अटकी है। आखिर अभी ही ममता जी क्यों प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं? चिट फंड फंड घोटाला मामले में राजीव कुमार की संलिप्तता है और उन्हें बचाने के लिए मुख्यमंत्री सब कुछ कर रही हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •