वाहन से दो बांग्‍लादेशी नागरिकों की मौत का मामला
बारिश से बचने के लिए पुलिस सिंग्‍नल कंट्रोल बूथ के नीचे खड़े हुए थे

कोलकाता। महानगर कोलकाता में बेकाबू वाहनों की रफ्तार पर पुलिस भी रोक नही लगा पा रही है। उक्त घटना से तो ऐसा ही लग रहा है। जी हां, महानगर कोलकाता में बांग्‍लादेश मूल के दो नागरिक रफ्तार के कहर का शिकार हो गए इस घटना में दोनों बांग्‍लादेशी ना‍गरिकों की मृत्‍यु हो गई है। भारी बारिश के बीच शुक्रवार देर रात 100 से अधिक रफ्तार में जैगुआर कार से दो बांग्लादेशी नागरिकों की हिट एण्ड रन में मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार का नाम अर्सलान परवेज (22) है।  वह महानगर के मशहूर अर्सलान रेस्तरां के मालिक का बेटा है। कहा जा रहा है कि अर्सलान रेस्तरां का नाम उसी के नाम पर रखा गया है। अर्सलान परवेज के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 279 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई । लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा 304 (पार्ट-II) के तहत मामला किया गया है। इधर कोलकाता पुलिस ने दोनों बांग्‍लादेश नागरिकों की पहचान काजी मोहम्‍मद मैनुल आलम और फरहाना इस्‍लाम तानिया के रूप में की है।  वहीं पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया था लेकिन आरोपी अर्सलान को आज गिरफ्तार कर लिया गया।आज पुलिस ने उक्त खबर की जानकारी दी है। कोलकाला पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, यह वारदात सेक्‍सपियर सरानी पुलिस स्‍टेशन क्षेत्र की है. शुक्रवार देर रात्रि करीब तेज रफ्तार से आ रही एक जैगुआर कार ट्रैफिक सिग्‍नल को तोड़कर एक एक मसर्डीज कार से टकरा गई. जिसके बाद यह जैगुआर कार पुलिस सिग्‍नल कंट्रोल बूथ से जा टकराई. जहां, बारिश से बचने के लिए बूथ के नीचे खडी एक महिला और दो पुलिस इस कार की चपेट में आ गए. इस घटना के ठीक बाद जैगुआर कार चला रहा शख्‍स मौके से फरार हो गया.वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से इन तीनों हताहतों को एसएसकेएम अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक महिला सहित दो लोगों की मृत्‍यु हो गई. जबकि, तीसरे शख्‍स की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले महिला की पहचान फरहाना इस्‍लाम तानिया के रूप में हुई है. वह मूल रूप से बांग्‍लादेश के मोहम्‍मदपुर की रहने वाली है. वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे शख्‍स की पहचान 36 वर्षीय काजी मोहम्‍मद मैनुल के रूप में हुई है, वह बांग्‍लादेश के झेनैदाह इलाके का रहने वाला है.पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मसर्डीज कार में सवार ड्राइवर और पैसेंजर भी हताहत हुए हैं। चूंकि, इस केस में उनकी कोई गलती नहीं थी, लिहाजा उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वाहन चालक की सीट पर घटना के दौरान अर्सलान परवेज बैठा हुआ था। बहरहाल उक्त घटना से एक बार फिर वर्ष 2016 की जनवरी माह में महानगर कोलकाता में परेड के दौरान वायुसेना के जवान को अपनी 90 लाख की कार से कथित तौर पर रौंदने का मामला याद आ गया। जब ” राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व विधायक व वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता मोहम्मद सोहराब का बेटा अम्बिया सोहराब सहित तीन लोगों को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान अम्बिया सोहराब की ऑडी कार ने एयरफोर्स अधिकारी अभिमन्यु गौड़ को रौंद दिया था। अभिमन्यू वायु सेना की एक टुकड़ी की अगुवाई कर रहे थे। उन्हें जल्दी ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •