शिक्षक, प्रोफेसर व आर्मी अधिकारियों को लगाया था चूना

कोलकाता। आमतौर पर खबरे आती है कि अमुक सरकारी अधिकारी ने किसी से रिश्वत लिया। लेकिन अलीपुर थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने सरकारी अधिकारियों को करोड़ों का चूना लगा चुका है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम  अंजन सेनगुप्ता है जो बेलघरिया केएमएम फीडर रोड का निवासी बताया गया है।  अंजन सेनगुप्ता पर सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को मन मुताबिक पोस्टिंग और विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपए की ठगी का आरोप है। उसे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया है।  अंजन विगत दो सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार था। पुलिस ने उसके 14 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। आज सुबह पुलिस की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि अंजन सेनगुप्ता के खिलाफ 2017 में 9 सितंबर को रूमी सेन नाम की एक नर्स में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। न्यू अलीपुर थाना इलाके की रहने वाली रूमी ने अपनी प्राथमिकी में बताया था कि अंजन ने उसे सरकारी अस्पताल में नर्स के तौर पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था और इसके एवज में 10 लाख रुपये लिये थे। जब पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि इस व्यक्ति के नाम पर न केवल रूमी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है बल्कि उसने स्कूल शिक्षकों, कॉलेज प्रोफेसर आर्मी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को भी ठगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजन खुद को विभिन्न सरकारी मंत्रालयों के सचिव के तौर पर पेश करता था. 2015 से 2017 के दौरान उसने खुद को विभिन्न मंत्रालयों का सचिव बता कर कई सरकारी अधिकारियों को अपने झांसे में लिया और उन्हें मन मुताबिक जगह पर ट्रांसफर पोस्टिंग करने का आश्वासन देकर लाखों रुपये ऐंठा है. शिक्षित बेरोजगारों को भी विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगता रहा था।  2017 के बाद वह अचानक लापता हो गया था. पुलिस की टीम जब जांच में जुटी तो उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.. उसका पुराना पता और फोन नंबर के जरिये पुलिस उसकी  पत्नी तक पहुंचने में सफल रही. उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर का कॉल लिस्ट से आरोपित का नया नंबर पुलिस के हाथ लग गया. उसे टावर डंपिंग तकनीक के जरिए ट्रेस किया गया और हुगली के श्रीरामपुर जग्गनाथ घाट रोड के उसके नए पते के बारे में जानकारी मिली. यहां से उसे धर दबोचा गया. पता चला है कि यहां वह पिछले एक साल से  रह रहा था. उसके पास से बरामद किए गए 14 बैंक खाते में करोड़ों रुपये हैं जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •