अवैध हथियारों का जखीरा बरामद बरामद
अवैध हथियार निर्माता भी गिरफ्तार

रमेश राय
कोलकाता। एक बार फिर पुलिस ने दक्षिण चौबीस परगना जिले में अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भी भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने साथ ही यहां से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जिले के आमतल्ला स्थित शेखपाड़ा में कैनिंग थाना व बरुईपुर जिला पुलिस की विशेष अपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार की देर रात उक्त अभियान को अंजाम दिया है।बरुईपुर जिला पुलिस अधिक्षक रशीद मुनिर खान ने आज बताया कि इस दौरान एक व्यक्ति अबू सिद्दीकी लस्कर को गिरफ्तार किया है। अबू ने पुलिस के पूछताछ में बताया है कि वह दो सालों से अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त है। पुलिस ने अबु सिद्दीकी के एक ठिकाने पर छापे मार कर पांच सिंगल बैरल पाइपगन, 12 वन शाटर, दो सिक्सर रिवाल्वर, चार लोहे की बैरल गन के अलावा 30 कारतूस भी बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने के समान भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि अबु सिद्दीकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां अबु सिद्दीकी नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियारों का कारोबार करता है। अबु सिद्दीकी से हथियार लेने के लिये दूर दराज से लोग आते है और वह अपने कारखाने में निर्मित हथियार बेचता है। ऐसे में बरुईपुर जिला पुलिस की विशेष अपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक विशेष टीम को तैयार किया और योजनाबद्ध तरीके से अबु सिद्दीकी को धर दबोचा और फिर उसके अवैध हथियार के कारखाने में छापे मारे। पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अवैध हथियारों के कारोबार में अबू के साथ और कौन से लोग शामिल है। वैसे जिले से अवैध हथियार के कारखाने से हथियारों की सप्लाई व गिरफ्तारी कोई नयी बात नही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •