उदयपुर।  हनुमान चौक, धानमण्डी में आज शनिवार रात्रि ७.३० बजे से खाटू श्याम नरेश का भव्य दरबार लगेगा तथा पूरी रात भक्तों पर ईत्र-गुलाब पंखुडियों एवं भजनों की रस वर्षा होगी। यह मौका होगा जय श्री श्याम मित्र मण्डल के द्वारा आयोजित उदयपुर में भव्य आठवां वार्षिक संकीर्तन महोत्सव का जो प्रभु इच्छा तक पूरी रात चलेगी। जय श्री श्याम मित्र मण्डल के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि इस संध्या का मुख्य आकर्षण शब्दो एवं सुरो के गायक श्री श्री रोहित गोपालजी, बरसाना के अंकित खण्डेवाल, दिल्ली के सन्तोष गौतम, उदयपुर की गायिका केमिता राठौड तथा दिल्ली का देव म्युजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत अपने विशेष कव्वालीनुमा भजनो के लाखो श्याम दिवाने है जो मंत्रमुग्ध हो श्याम जयकारों के साथ हाथ उठा नाचने गाने, झूमने हेतु मजबूर हो जाते है। कोषाध्यक्ष श्री अनिल साहू ने बताया कि श्याम भजन संध्या रीत अनुसार प्रथम पूज्य गौरी नन्दन गणपति, देवाधिदेव महादेव, खाटू श्याम नरेश, सालासर हनुमान की प्रार्थना स्तुति-महाआरती से संध्या का आगाज होता है फिर सभी गायक प्रस्तुतियां देते है। महांमत्री राजेश कुमार दया ने बताया कि इस बार मुकेश शर्मा श्री श्याम दरबार में बाबा के शीश को भव्य रूप देने के लिए दिल्ली से लाये गये पुष्प मे विराजमान करेंगे जिन्हें वही सें आये रजत स्वर्णाभूषणों, हीरे मोती माण्क्यि आदि नवरत्नों एवं दिल्ली से लाये गये देशी विदेशी ताजा फूलों से श्रृंगारित कर विराजमान किया जायेगा। इस श्रृंगार से ऐसा मनभावन दरबार बनायेंगे, सजायेंगे, संवारेंगे, निखारेंगे कि सभी लोग अपलक निहारने हेतु आतुर एवं लालायित रहेंगे। प्रेसनोट

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •