चप्पल ने खोली कथित भूत की पोल
घटना के चौबीस घंटे में पुलिस की ‘ओझा गिरी’ का असर 

कोलकाता। क्या आपने सुना है कि लोगों के घरों में चोरी के आरोप में न्यू अलीपुर पुलिस ने कथित भूत को गिरफ्तार किया है। शायद आपने ऐसा वाक्या नहीं सुना होगा। लेकिन ऐसा एक हैरान कर देने वाला मामला अभिजात्य वर्ग के इलाका के तौर पार जाने वाले न्यू अलीपुर से सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने एक तथाकथित भूत की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने बताया कि एक ऐसे व्यक्ति शेख राकेश को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के दोलाहाट निवासी शेख राकेश रातों में भूत बनकर लोगों को डराता था। जब लोग डर के भाग जाते थे। तो वह नकदी, मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात 2:30 बजे 14/3 शीतलातला रोड पर एक मकान में रहने वाले अरिंदम चटर्जी ने रात को डायल हंड्रेड पर फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी थी। जब अरिंदम अपने कमरे की मुख्य लाइट बुझा कर और नाइट बल्ब जलाकर सो रहे थे। तभी उनके कमरे में एक दुबला पतला शक्ल एक भूत उनके बेड के चारों तरफ घूमने लगा। तथाकथित भूत ने इतना डर पैदा किया कि अरिंदम डर से कांपते हुए कमरे से बाहर भागे। कुछ देर बाद जब अरिंदम हिम्मत कर दोबारा अपने कमरे में आये तो देखा कि कथित भूत बना वहां नहीं था लेकिन बेड पर रखे हुए उनके दो एंड्रॉयड फोन गायब हो गए थे। घर में रखी कुछ नगदी भी गायब थी। उन्होंने पैसे और फोन को पूरे घर में खोजना शुरू कर दिया तब उन्होनें देखा कि जो भूत उन्हें डरा रहा था वह सीवर की पाइप के सहारे नीचे उतर रहा था। अरिंदम समझ गये की मामला भूत का नहीं बरन चोर का है।  उन्होंने तुरंत डायल हंड्रेड पर फोन किया व न्यू अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर जा पहुंची। जब पूरे घर की तलाशी ली गई तो पता चला कि पहले फ्लोर में जहां अरिंदम सो रहे थे।  उसकी खिड़की को तोड़कर वो चोर अंदर आया था। उसने खिड़की तक पहुंचने के लिए सीवर पाइप का इस्तेमाल किया था। बाउंड्री वॉल के पास एक चप्पल मिली। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि चोर आसपास ही होगा। पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। न्यू अलीपुर और माझेरहाट रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी शुरू कर दी गई। उसी समय न्यू अलीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक दुबला पतला युवक संदिग्ध हालत में सोया हुआ नजर आया। उसके पैर में एक ही चप्पल थी।  चप्पल का दूसरा जोड़ा अरिंदम के घर से बरामद हुआ था। चप्पल दूसरी चप्पल से मैच कर रही थी।  जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा गया। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती बरतने पर उसने अपना असली पता बताया। उसके घर छापेमारी की गई तो वहां से मोबाइल फोन बरामद किए गए। अरिंदम का फोन भी उसके घर से बरामद किया गया। उसने स्वीकार किया कि वो भूत बनकर लोगों को डराता था और जब लोग डर के भाग जाते थे तो वो कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देता था। बहरहाल उक्त मामले पर पुलिस के अधिकारी व कर्मी भी हैरत में है और पुलिस महकमें में आज इसी घटना की चर्चा हो रही थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •