जाकिर अली
हुगली। बंगीय भाषा सेतु की ओर से चंदननगर बड़ो फाड़ी के निकट अर्क अपार्टमेंट में वर्षा मंगल उत्सव का आयोजन हुआ । कार्यक्रम बहुत ही मनोरम परिवेश में शुरू हुआ । एक तरफ झमाझमा वारिश हो रही थी, दूसरी तरफ कविता, गीत और आवृति के जरिए वर्षा मंगल उत्सव मनाया जा रहा था । प्रीतिदीपा पोद्दार के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुई । स्वागत भाषण मुरली चौधरी ने रखी । अतिथियों का स्वागत उतरी पहना कर आयोजक अरिन्दम घोष ने किया। अतिथियों में डॉक्टर शिशिर शाह, निर्मल घोष, शान्ता कर राय, मोनिका विश्वास, अन्तरा सिंह राय, भास्कर आचार्य, तरूणकांति नाथ, प्रदीप जीवराजका आदि उपस्थित थे । शिशु आवृतिकार टियुलिप घोष की आवृति सभी का मन मोह ली । कविता, गीत और आवृति के जरिए इस वर्षा मंगल उत्सव में समा बांधने का काम जिन लोगों ने किया उनमें माधुरी बसु साहा, निर्मल घोष, शांता कर राय, मोनिका सरकार, तानिया चटर्जी, स्वरूपा सर्वज्ञ, भास्कर आचार्य, निभा कुण्ड, दीपशिखा मजूमदार, सोमा मुखर्जी, सुजाता दे, अर्क घोष, कविता हालदार, अरिंदम घोष, सुप्रिया मुखर्जी, शिल्पी चटर्जी, तरुण कांति नाथ, प्रीति दीपा पोद्दार, तानिया चटर्जी, शंकर चक्रवर्ती, सुवर्ण चौधरी, प्रमतम शी, कंकना सेन सहित कई अन्य लोगों का नाम उल्लेखनीय है । अंतरा राय की कविता ने लोगों को भावुक कर दिया।कबरी घोष की गीत और आवृति का लोगों ने प्रशंसा की । गजल पर छा गए गोपाल शुक्ला, मोनिका सरकार की कहानी परकिया को लोगों ने तारीफ की । अरिन्दम घोष का लघु कविता प्रशंसनीय रहा ।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •