याद आया 11 साल पहले वाला शनिवार
दमकल की 17 इंजन घटना स्थल पर
मार्केट में पहुंचे दमकल मंत्री डीजी
घटना से उठने लगे सवालों की झड़ी

फोटो-पुषन चक्रवर्ती

जगदीश यादव
कोलकाता। एक बार फिर महानगर कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित नंदराम मार्केट के एक नौ मंजिला इमारत में आग लगी। अगलगी की इस घटना से गुजरे 11 वर्ष पहले अगलगी की उस घटना की याद ताजा हो गयी की जिसके पीड़ित आज भी घटना की याद से सिहर जाते है। दमकल के अनुसार आग यहां स्थित कपड़ा गोदाम में लगी। देखते ही दखते ही आग भयावह हो गयी व आग लग जाने से वहां अफरा-तफरी व दहशत का माहौल देखा गया। इधऱ घटना की सूचना पाते ही पहले दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खबर के लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। प्राथमिक तौर पर बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। नंदराम मार्केट में लगी आग की लपटों के कारण क बार फिर व्यवसायी दहशत में रहे। इधऱ अघलगी के कारण ब्रेबॉन रोड में आवाजाही बाधित हो गये व यात्री काफी परेशन रहे। आग के कारण यातायात पर काफी असर पड़ा। खबर के लिखे जाने तक दमकल के 17 इंजनों द्वारा आग पर काबू किये जाने की कोशिश में दमकल के कर्मी लगातार लगे हुए थे। घटना स्थल पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बसु व डीजी (दमकल) जगमोहन पहुंच चुके थे । दमकल मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि दमकल के कर्मी लगातार आग से जूझ रहे हैं। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है । घटना की जांच होगी। फिलहाल हमे आग पर काबू पाना है। इधर आंखों देखा हाल तो यह रहा कि बाजार में बिजली और अन्य तारों का संजाल है इसलिए अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि करीब 70 दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे थें। खबर के लिखे जान तक पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर मौजूद है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। आग की वजह से धुएं का गुबार पूरे बड़ा बाजार क्षेत्र में फैल गया है। हावड़ा ब्रिज पर से भी धुएं के गुबार को देखा जा रहा था। सावधानी बरतते हुए बड़ा बाजार की ओर जाने वाली गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। बता दे कि 11 वर्ष पहले नंदराम मार्केट में लगी भयावह आग की याद फिर से ताजा हो गई. बता दें कि 2008 के 11 जनवरी को नंदराम मार्केट में भयावह आग लग गयी. रात करीब एक बजे नंदराम मार्केट के तिरपाल पट्टी में लगी आग को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था. देखते ही देखते यह पूरे मार्केट में फैल गया. ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी ने आग को और भड़काया था. दमकल के 42 इंजनों ने लगातार पांच दिन काम करके आग पर काबू पाया. महानगर के इतिहास में इतने लंबे समय तक आग के लगे रहने की घटना नहीं देखी गयी थी. 11 साल पहले के रोंगटे खड़े कर देने वाली दृश्य फिर से महानगर में देखने को मिली . बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल दमकल कर्मी आग को बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया। सबस खास बात तो यह है कि शनिवार 12 जनवरी 2008 को वृहत्तर बड़ा बाजार के इसी नंदराम मार्केट की 13वीं मंजिल में आग लग गई थी। आज भी शनिवार को ही आग लगी है। अखिर आग व शनिवार का क्या सम्बंध है इस बात को लेकर लोगों में तमाम तरह की बातों का दौर शुरु हो गया है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार दिनों तक अग्निशमन विभाग के 250 कर्मियों ने लगातार मशक्कत की थी जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका था। इधर आखिर कर आग पर काबू पाने की बात कही जा रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •