कोलकाता। ममता दीदी के शपथ समारोह में राष्ट्रगान के अपमान के मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्लाह ने शनिवार को मामले पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रगान केसमय उठकर खड़ें हुए थें, लेकिन किसी के दिल को दुखः लगी है तो वह माफी चाहते हैं।  सबकुछ ठीक से चल चल रहा था। ज्ञात हो कि ममता बनर्जी के मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण समारोह  खत्म होने के बाद जब राष्ट्रगान हो रहा था, उसी वक्त जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अबदुल्ला फोन पर बात करते हुए कैमरे में कैद हो गए। राष्ट्रगान के वक्त हम सभी सीधे खड़े होकर, शांत रहकर सम्मान देते हैं। शपथ ग्रहण के बाद जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सभी नेता और वहां मौजूद लोग सम्मान में खड़े हो गए। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला फोन पर बात करते रहे। ऐसा करना राष्ट्रगान का अपमान माना जाता है। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान कई दलों के नेता वहां मौजूद रहे। वित्त मंत्री अरुण जेटली, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव, फारूक अबदुल्ला भी वहां मौजूद थे और सब राष्ट्रगान पर अलर्ट की मुद्र में थें। खैर जो भी फारुक अब्दुल्लाह ने तो माफी मांग ली है लेकिन अब देखना है कहीं यह विवाद और नहीं बढ़ जाये।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •