फिरहाद हकीम ने कहा, अनुशासन से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं
पार्षदों की बैठक में फूटा दत्त के किलाफ गुस्सा

कोलकाता। अगर पार्टी में कोई भी अनुशासन तोड़ता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मैं आज पर्यवेक्षक के रूप में आया था और मैंने  पार्टी के पार्षदों से बात की। यहां मौजूद पार्षदों ने अपनी बातो को रखा और मैने उनलोगों के साथ बैठक की।ऐसे मैं सीएम व पार्टी सुप्रीमों ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट दूंगा। इसके बाद फिर अनुशासन समिति फैसला करेगी करेगी की आगे क्या करना है। उक्त बात आज कोलकाता नगर निगम के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कही। उन्होंने तृणमूल भवन में पार्टी की एक अहम बैठक के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में उक्त बाते कही। आज मंत्री फिरहाद हकीम विधाननगर के मेयर सब्यसांची दत्त के पार्टी के खिलाफ कथित अनुशासन भंग के मुद्दे पर किये गये सवालों पर जवाब दे रहे थे। मेयर व मंत्री की बातो से आज साफ हो गया है कि पार्टी विधाननगर के मेयर सब्यसांची दत्त के किलाफ अब कार्रवाई के मूड में है और इसके संकेत भी मिलने लगे है। तृणमूल ने मेयर सब्यसांची दत्त की जगह उनके कार्यो की जिम्मेदारी उप मेयर तापस चटर्जी को दे दी है। प्राथमिक तौर पर मिली खबरों की माने तो आज यानी सोमवार को उप मेयर तापस चटर्जी मेयर परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वही आज जो बैठक हुई उनमे 36 पार्षदों ने सब्यसाची दत्त के खिलाफ अपनी राय व्यक्त की है। हालांकि इधर आज सब्यसांची दत्त ने कहा कि वह इस वाकये को लेकर घबराये हुए या चिंचित नही है वह आत्मनिर्भर है और ममता बनर्जी के दिखाये  रास्ते पर चल रहे है। वैसे खबरों की माने तो कहा जा कहा है कि मामले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काफी गंभीरता से लिया है और सब्यसांची दत्त का पार्टी से जाना तय है। बहरहाल बता दे कि लोकसभा चुनाव से पहले से विवादों में घिरे राजारहाट के तृणमूल विधायक और विधाननगर नगर निगम के मेयर सव्यसाची दत्त पर पार्टी नेतृत्व की तलवार लटक गई है।साल्टलेक स्थित बिजली विभाग के प्रधान कार्यालय विद्युत भवन के समक्ष कर्मचारियों के बकाया डीए सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के बाद से तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की भौंहे तन सी गई है। यही वजह है कि शनिवार को उनके ही क्षेत्र में दमकल गाड़ी के उद्घाटन के मौके पर उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया, जबकि राज्य के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस, खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, तकनीकी शिक्षा मंत्री पूर्णेन्दु बसु, संसदीय कार्य राज्यमंत्री तापस राय, विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक निर्मल घोष तथा दमकल विभाग के सचिव खलील अहमद उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सव्यसाची ने विद्युत भवन के समक्ष प्रदर्शन के दौरान बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय पर हमला बोला था। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो  ममता बनर्जी को उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी थी। साथ ही दत्त के भाजपा का दामन थामने की कोशिश की खबरे भी मीडिया की खुराक बनती रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •