प्रदेश की निगाह बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग पर
सात सीटों पर एक करोड़ 16 लाख 91 हजार 889 मतदाता डालेगें वोंट
विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने की विशेष बैठक

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य की सात सीटों पर सोमवार को केंद्रीय सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में मतदान होगा। राज्य की जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग शामिल हैं। इन सात सीटों पर 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 16 लाख 91 हजार 889 मतदाता करेंगे। विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे पांचवें चरण के मतदान के मद्देनजर अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक करेंगे। इस चरण के लिए केंद्रीय बलों की 528 कंपनियों को तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। चुनाव आयोग शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पहले ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच मतदान कराने की घोषणा कर चुका है। श्री दुबे ने व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए बैरकपुर में प्रमुख राजनीतिक दलों, वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारियों और मतदान पर्यवेक्षकों के साथ रविवार को बैठक करने की है। चुनाव आयोग बैरकपुर के औद्योगिक क्षेत्र में भी सतर्कता बरत रहा है। यहां से पूर्व टीएमसी नेता अर्जुन सिंह अड़ियल रूख अख्तियार करते हुए टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।छठे चरण के 12 मई को होने वाले मतदान के लिए भी 50 कंपनियां पहले ही रवाना कर दी गयी हैं।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस और वाम मोर्चा ने सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह आदि स्टार प्रचारकों और कांग्रेस तथा वाम मोर्चा के शीर्ष नेताओं ने धुंआधार प्रचार करते हुए आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ियां लगा दीं। चुनाव प्रचार हालांकि प्रमुख रूप से श्री मोदी और सुश्री बनर्जी के बीच केंद्रित रहा।प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुल्तान अहमद की पत्नी सांसद सजदा अहमद और अभिनेता से नेता बने भाजपा के उम्मीदवार ज्वाय मुखर्जी उलुबेरिया सीट से, भाजपा के लॉकेट बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी श्रीरामपुर से, तृणमूल कांग्रेस के ही सांसद एवं पूर्व फुटबॉल कैप्टन प्रसून बनर्जी हावड़ा सीट से और तृणमूल कांग्रेस सांसद अपूर्वा पोद्दार आरामबाग सीट से चुनावी जंग में हैं। चुनाव प्रचार के समर में ताल ठोंके नेताओं ने भ्रष्टाचार से लेकर साम्प्रदायिकता, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर से लेकर चिटफंड घोटाले और विकास एवं सुरक्षा के मुद्दों को खूब उठाया। सुश्री बनर्जी ने जहां लोगों से मोदी सरकार को पटखनी देने की अपील की वहीं अन्य दल के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। इधर के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक आइपीएस विवेक दुबे चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की है। इसके बाद वे सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की बात कही। इस संसदीय क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है। मीडिया से बात‌चीत के दौरान विवेक दुबे ने कहा कि यहां के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती होगी। चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है। बैरकपुर जैसे संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि राज्य के कानून व्यवस्था के एडीजी सिद्धिनाथ गुप्ता, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिफ आफताब के साथ खास बैठक हुई है। दुबे ने बताया कि बैरकपुर, हावड़ा और आरामबाग जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सभी इंतजाम किए जाएंगे। इस बार मतदान को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय बलों की 578 कंपनी तैनात की गई

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •