इमारत में अग्नि सुरक्षा प्रणालियों की होगी जांच
घटना स्थल पर पहुंचे मेयर व दमकल मंत्री

जाकिर अली
कोलकाता। महानगर में अगलगी जैसे विडम्बना बन गई है। महानगर कोलकाता में अगलगी का क्रम जारी है। कोलकाता के एक्साइड मोड के पास चौरंगी रोड इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आज सुबह आग लग गयी, जिसके कारण इसका एक हिस्सा गिर गया, लेकिन गनीमत की बात यह रही कि इस इमारत में रहने वाले लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियों मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया।प्रथम तौर पर आग का कारण एयर-कंडिशनर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने के कारण अचार्य जगदीश चंद्र बोस फ्लाइओवर पर जाम लग गया। दमकल विभाग के महानिदेशक ने भी मौक पर पहुंच कर इस अभियान के बारे में जानकारी ली और उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। कोलकाता नगर निगम के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत घोष भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान जगमोहन ने कहा कि आग बहुत भयावह तरीके से फैली थी। सुबह 9:20 बजे लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियों को लगाना पड़ा।एक्साइड मोड़ पर स्थित इस इमारत में आग लगने की वजह से अत्यंत व्यस्त क्षेत्र में यातायात जाम की स्थिति बन गई थी जिसे बड़ी मुश्किल से पुलिस ने संभाला था। करीब चार घंटे तक इस क्षेत्र से गुजरने वाली गाड़ियों को दूसरी रूट से मोड़ना पड़ा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महानिदेशक ने कहा कि इमारत में अग्नि सुरक्षा प्रणालियों पर जांच होगी। एक फोरेंसिक जांच भी की जाएगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •