वर्चस्व की जंग में भिड़े दो गुटों

रौनक कुमार शंकर

मेदिनीपुर। खड़गपुर नगर थाना अन्तर्गत स्थित झोली इलाके मे हथियार लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गये।घटना के दौरान गोली, तलवार ,लाठी और हाकी स्टीकका भी इस्तेमाल हुआ। .ऐसे में घटना के दौरान झोली इलाका रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया और इलाके मे दहशत फैली। स्थानीय व पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार घायलों के नाम हेमन्त सोनकर,साहिल सोनकर,व शिवा सामंत हैं। जबिक साहिल सोनकर के पांव मे गोली लगी। घटना में अन्य आरोपियों के नाम बी दर्ज किये गये है। प्राथमिक जांच में मारपीट का मुख्य कारण हिजली रेलवे स्टेशन पर वर्चस्व और जमीन दलाली बताया जा रहा हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महिनों से स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा उड़ीसा ,आन्ध्र प्रदेश जाने वाली ट्रेनों का ठहराव (वाया आद्रा,टाटानगर होकर आने वाली )खड़गपुर की जगह हिजली रेलवे स्टेशन पर कर दिया गया। केवल हावड़ा से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर हैं। हिजली रेलवे स्टेशन पर अधिक संख्या पर ट्रेनो का ठहराव होने के कारण दोनों गुट खाना ,पानी और वाटर फिलिंग के साथ ही ठेका कर्मी नयुक्ति मे कमीशन खोरी व स्टेशन संग्लन इलाके मे जमीन की दलाली मे आये दिन छोटी छोटी बातो को लेकर उलझ जाते थे। लेकिन रविवार की रात एक पुराने विवाद को लेकर दोनों गुटों मे मारपीट हुआ। घटना के घायलो को उपचार के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया । वहीं घटना के बाद से तमाम आरोपी फरार हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची।इलाके मे पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। तृणमूल व इंटक नेता इस बार मे कुछ भी कहने से इंकार करते हुए घटना को उनका निजी मामला बता रहे हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •