‘रैली में आने से रोक रही ममता सरकार’
‘श्यामा प्रसाद नहीं होते यह राज्य बांग्ला देश में होता’
‘यहां राम नवमी के जुलूस पर पथराव किया जाता है’

जगदीश यादव/जाकिर अली
कोलकाता/हुगली। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनगांव, वर्दमान, हुगली सहित चार चुनावी सभा में इस राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर निशाना साधा। हुगली जिले के बांसबेड़िया के पंचाननतला फुटबॉल ग्राउंड में जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज वह इस बात से अभिभूत है कि वह बंकिम चंद्र, कविगुरु टैगोर और श्यामा प्रसाद की जन्मभूमि में बोल रहें है। इस राज्य का लोहा दुनिया मानती है ।यहां प्रतिभाओं की कमी नही है। अगर श्यामप्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो बंगाल कब का बांग्लादेश में चला गया होता। लेकिन बंगाल में लोकतंत्र की आवाज को दबाई जा रही है। यहां भाजपा प्रार्थी लाकेट चटर्जी के घर पर हमला तृणमूल के गुण्डे करते है। अजीब बात है कि यहां कभी इस राज्य को वाममोर्चा, कांग्रेस ने नुकसान पहुंचाया अब तृणमूल पहुंचा रही है। यहां राम नवमी के जुलूस पर पथराव किया जाता है और ममता दीदी मौन रहती है। लेकिन याद रखें हर चीज का जवाब दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूद भीड़ से कहा कि मै आमलोगों की उपस्थिति से गर्वित हूं और आपलोगों के साहस का अभिनंदन करता हूं। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्दमान में कहा कि पांच सालों में पीेम मोदी ने 1.5 करोड़ गरीबों को आवास, 4 करोड़ को बिजली, 7 करोड़ को निशुल्क गैस कनेक्शन, 12.5 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये का भत्ता, 15 करोड़ बेरोजगार युवाओं को मुद्रा योजना का लाभ और 50 करोड़ लोगों को बीमा योजना का अवसर प्रदान किया है। शायद यही कारण है कि मै जहां जा रहा हूं वहां मोदी… मोदी… और मोदी के गूंज सुनाई दे रहे है। इस राज्य में जिस तरह से पंचायत चुनाव में खून खराबा हुआ है वह यहां के गुण्डाराज को दर्शाता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि इस राज्य में आमलोगों सहित बाजपा करने वालों पर अत्याचार हो रहे है। दीदी के लोग यहां गुण्डाराज लला रहे है। इस सभा में हुगली की भाजपा प्रार्थी लाकेट चटर्जी, जिला अध्यक्ष सुबीर नाग व उपाध्यक्ष रामकृत यादव आदि मौजूद रहें। वही बनगांव में योगी ने आरोप लगाते हुए दो टूक कहा कि टीएमसी के गुंडे बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूबे को विकास के पथ पर ले जाने के लिए बीजेपी की जीत यहां जरूरी है। इस दौरान योगी ने यह भी दावा किया पूरे देश में आज सिर्फ एक ही आवाज है और वह है मोदी। ‘सबका साथ, सबका विकास पर हम प्रतिबद्ध’ कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास’ के अपने नारे के अनुरूप काम किया है। सीएम ने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद, गरीबी इन सबसे पार पाना है तो इसका एक ही समाधान है और वह है पीएम मोदी को एक बार फिर सत्ता में पहुंचाना। सीएम ने कहा कि एक तरफ मजबूर सरकार है और दूसरी तरफ बीजेपी की मजबूत सरकार है, जो सुरक्षा और आपके सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ममता सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा, ‘वे हमारे नेताओं को यहां रैली में आने से रोक रहे हैं। कार्यकर्ताओं को रोक रहे हैं। पर, हम जानते हैं कि यह उनकी बौखलाहट है। वे अपनी हार देख रहे हैं। हमें इससे डरना नहीं है बल्कि बड़ी संख्या में वोट कर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।’ यूपी के सीएम ने ममता बनर्जी पर जवाबी हमला बोलते हुए चुनावी जनसभा में कहा कि 2019 में एक बार फिर मोदी सरकार तय है। उन्होंने कहा, पूरे देश में हर कोई पीएम के रूप में एक बार फिर मोदी को देखना चाहता है। मुझे पूरा यकीन है कि बंगाल में भी यह परिवर्तन होगा और यहां भी बीजेपी की जीत तय है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •