कहा, एनआरसी केवल बंगाल के लिए नहीं बरन पूरे देश भर के लिये
निर्वाचन आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करा रहा है
बंगाल में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है।

कोलकाता। एक बार फिर इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने चार जन सभाओं के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर रुख अपनाते हुए तृणमूल सरकार की जमकर आलोचना की। अमित शाह ने आज कहा कि इस राज्य में पार्टी के पक्ष में स्पष्ट लहर है और पहले दो चरण के मतदान से इसकी पुष्टि हुई है। वहीं शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ ममता बनर्जी देख सकती हैं कि वह हारेंगी। उनकी घबराहट साफ नजर आ रही है। ममता दीदी पहले दो चरण में अपनी हार साफ देख सकती हैं। यही कारण है कि वह चुनाव आयोग पर हमला कर रही हैं। हमारे नेताओं के हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मैं पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करा रहा है तथा उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है। विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है। वे किसी नेता को सामने खड़ा करने में विफल रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या श्री मोदी पश्चिम बंगाल से भी चुनाव लड़ेंगे, श्री शाह ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्हाेंने कहा कि विपक्षी दलों के पास राष्ट्रीय सुरक्षा का कोई दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर, नागरिकता संशोधन विधेयक, अनुच्छेद 370 अैर 35ए और आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीतियां हैं। बंगलादेश से आये शरणार्थियों, चाहे वे हिंदू हों, बौद्ध, सिख, जैन अथवा ईसाई हों, को नागरिकता प्रदान की जायेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ पहले नागरिकता संशोधन विधेयक लाया जायेगा और सभी शरणार्थियों को नागरिकता दे दी जाएगी। उसके बाद एनआरसी बनेगा। शरणार्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, चिंता घुसपैठियों को होनी चाहिए। एनआरसी केवल बंगाल के लिए नहीं होगा बल्कि पूरे देश के लिए होगा।” उन्होंने कहा, “हमारी आतंकवाद को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है।” लोगों से राज्य की 42 में से 23 से अधिक सीटाें पर भाजपा को जिताने की अपील करते हुए उन्हाेंने कहा कि पार्टी 90 दिन में राज्य से सिंडिकेट राज खत्म कर देगी। समय आ गया है कि बंगाल के लोग ममता मनर्जी द्वारा उत्पन्न किये गये डर से लड़ें। मता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए श्री शाह ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उनके राज्य में पृथक प्रधानमंत्री के विचार पर उनका रुख क्या है। उन्होंने कहा, “भाजपा को आतंकवादी संगठन कहा जा रहा है। मैं ममता बनर्जी को अनुच्छेद 370 और 35ए पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनाैती देता हूं।” बंगाल में माैजूदा चुनाव पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ ममता दीदी पहले दो चरण के चुनाव के बाद डर गयी हैं लिहाजा चुनाव आयोग पर हमला कर रही हैं और राज्य के विशेष चुनाव पर्यवेक्षक को हटाने की मांग कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है। कानून-व्यवस्था विफल हो गयी है। ममता दीदी को अपनी हार साफ नजर आ रही है और यही कारण है कि तृणमूल निकट भविष्य में अपनी हार के डर से चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है।”श्री शाह ने कहा कि सुश्री बनर्जी एनआरसी के बारे में गलतबयानी कर रही हैं। इससे शरणार्थियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा बल्कि अवैध विदेशी नागरिकों की घुसपैठ बंद होगी। उन्होंने कहा,“ दीदी ने इसे लागू नहीं किया। हमने (भाजपा) देशहित में कड़े फैसले लागू किये। हमने सुनिश्चित किया है कि नीतियां गरीबों के हित में हों। हम हर किसी को रसोई गैस, पानी, मकान और बिजली मुहैया करायेंगे। केंद्र सरकार हर घर का ध्यान रखेगी।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •