पाल के बयान का संगठन ने किया इलाज करने की बात
कहा, लाकेट प्रकरण में पार्टी में नहीं कोई आपसी फूट

फिरोज आलम/ जाकिर अली

हुगली/कोलकाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को हुगली जिले के बांसबेड़िया सहित राज्य भर में चार जनसभाएं होगी।योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सुबह 10. 30 बजे बनगांव के आरएस मैदान, दोपहर 12.30 बजे बहरमपुर के एफयूसी ग्राउंड, दोपहर 2.30 बजे बर्दमान पूर्व के कालना स्थित धातृ गांव फुटबॉल ग्राउंड एवं शाम से पहले तीन बजे हुगली के बांसबेड़िया के पंचाननतला फुटबॉल ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वैसे योगी आदित्यनाथ के इन चार सभाओं में सबसे निगाह कहीं ज्यादा टिकी है तो वह है हुगली के हिन्दीभाषी बहुल शहर बांसबेड़िया की सभा। हुगली से प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाकेट चुनावी मैदान में हैं और एक तरह से उनका चुनावी भविष्य भी दांव पर लगा है। वहीं जिले में लाकेट के घर में तोड़ फोड़ की घटना को लेकर प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष स्वपन पाल के उक्त बयान से कि तोड़फोड़ की घटना में पार्टी के कर्मियों का हाथ हो सकता है ने अब तूल पकड़ लिया है। जिला सहित राज्य में ही अब पार्टी की भद्द पिटने के बीच योगी आदित्यनाथ की सभा की सांगठनिक व वांछित सफलता जिला संगठन के लिये एक चुनौती है। मामले पर हुगली सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष सुबीर नाग ने कहा कि जिले में पार्टी के बीच किसी तरह की गुटबाजी नही है और योगी आदित्यनाथ की सभा में हुगली जिले में ऐतिहासिक भीड़ होगी। वहीं हुगली सांगठनिक जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामकृत यादव ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि तोड़फोड़ की घटना को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। हमारा भाजपा परिवार विशाल परिवार है और अगर किसी की मानसिक स्थिति डगमगा गई है या फिर कोई अनुशासन तोड़ता है तो परिवार के वरीय लोगों द्वारा सफलता पूर्वक इलाज किया जाएगा। हमे पूरा भरोसा है कि भाजपा परिवार अनुशासन की धज्जियां उड़ाने वालों व संगठन की तस्वीर खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। जिला भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर पार्टी के कर्मी व समर्थकों में व्यापक उत्साह है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •