पार्टी के ओबीसी मोर्चा के नेता के बयान से पिट रही है भद्द

हुगली। जिले के बण्डेल में हुगली लोकसभा केन्द्र से भाजपा प्रत्याशी लाकेट चटर्जी के घर में जमकर तोड़फोड़ की घटना को लेकर स्थानीय संगठन ही सवालों के घेरे में है। घटना को लेकर जहां भाजपा घटना में तृणमूल के खिलाफ उंगली उठा रही है वही तृणमूल का आरोप है कि उक्त घटना भाजाप के आपसी गुटबाजी का ही परिणाम है। तोड़फोड़ करने वाले भाजपाई ही है। लेकिन माहौल अब और ज्यादा कड़वाहट आ गई है। कारण प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष स्वापन पाल के मीडिया कर्मियों को दिय बयानों से पार्टी खुद सवालों क घेरे में है। कारण पाल ने घटना के बाद यह माना है कि घटना पार्टी के बीच आपसी तनातनी व असंतोष का परिणाम हो सकता है। पाल के इस बयान पर खुद भाजपा नेतृत्तव का एक धड़ा नाराज है । साथ ही माना जा रहा है कि पाल को उक्त बयान का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। वैस लाकेट चटर्जी के घर में तोड़फोड़ व मीडिया कर्मियों पर हमले के आरोप में घटना स्थल से एक कथित भाजपा कर्मी रंगे हाथ पकड़े जाने पर तोड़फोड़ में अब भाजपा की अंदुरुनी कलह जरुर समाने आ गया है। बहरहाल मामले पर लाकेट चटर्जी का कहना है कि घटना में भजापा का कहीं से भी हाथ नही है। जबकि तृणमूल विधायक आसीत मजूमदार डंके की चोट पर घटना में भाजाप की आपसी तनातनी की बात कह रहें हैं. अब देखना है कि आगे क्या होता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •