भाजपा प्रार्थी ने लगाया तृणमूल पर घटना का आरोप
तृणमूल ने घटना को पार्टी की गुटबाजी करार दिया

हुगली। राज्य में दो चरणों के मतदान के बाद चुनावी तनातनी के बीच आज सुबह हुगली जिले के बण्डेल में हुगली लोकसभा केन्द्र से भाजपा प्रत्याशी लाकेट चटर्जी के घर में जमकर तोड़फोड़ की गई । वैसे उक्त मामले पर जहां भाजपा घटना में तृणमूल के खिलाफ उंगली उठा रही है वही तृणमूल का आरोप है कि उक्त घटना भाजाप के आपसी गुटबाजी का ही परिणाम है। तोड़फोड़ करने वाले भाजपाई ही है। इधर आज लाकेट चटर्जी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह तृणमूल कांग्रेस के गुंडे लाकेट के घर में घुसे और घर में मौजूद टीवी, खिड़की के कांच, आलमारी, कुर्सी, टेबल इत्यादि को तोड़ दिया। इस दौरान हमलावारों ने उनके घर और आसपास मौजूद भाजपा के झंडों और बैनरों को भी फाड़ दिया। उन्होंने मामले की शिकायत चुंचुड़ा थाने में दर्ज करवायी है। लाकेट चटर्जी ने मीडिया को बताया कि आज सुबह वे चुनाव प्रचार के लिये निकली थीं। दोपहर को जब वे प्रचार के बाद अपने घर लौटीं, तब तृणमूल कांग्रेस के गुंडे उनके घर में घुस गये और तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि हुगली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है जिससे तृणमूल डर गई है। डर के कारण तृणमूल कांग्रेस के लोग कायरतापूर्वक हमले को अंजाम दे रहे हैं। वहीं भाजपा के सांगठनिक जिले हुगली के अध्यक्ष सुबीर नाग ने बताया कि शुक्रवार को लॉकेट के घर के सामने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए थे। तृणमूल कांग्रेस के गुंडे भी भीड़ में शामिल हो गये थे। उन्होंने ही लॉकेट के घर में घुसकर हमला किया है। लाकेट चटर्जी ने कहा कि तृणमूल आतंक फैला कर भाजपा के वोंट को नही रोक सकती है। वह जितना हमला करेगी भाजाप का जनाधार बढ़ता ही जाएगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •