राज्य सरकार से कारण सहित रिपोर्ट तलब किया
भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की

कोलकाता। उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित रायगंज से तृणमूल प्रार्थी कन्हैया लाल अग्रवाल के चुनावी रैली में प्रसिद्ध बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस के शामिल होने व चुनाव प्रचार करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट तलब की गई है कि कैसे किसी विदेशी कलाकार को कोई पार्टी चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मामले की विस्तारित जानकारी व कारण सहित बताने के लिये कहा है। वही मामले पर राज्य चुनाव आयोग में भाजपा ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराया है। प्रदेश भाजपा का कहना है कि उक्त मामले से पता चलता है कि राज्य में तृणमूल किस तरह से दिवालिया हो गई है और चुनाव में विदेशियों को भाड़े पर ला रही है। बता दे कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस को रायगंज में बुलाया था।उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित रायगंज से कन्हैया लाल अग्रवाल, टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.अग्रवाल के इलेक्शन एजेंट मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि ‘फिरदौस बांग्लादेश में प्रसिद्ध कलाकार हैं और हमने उनसे रोड शो में हिस्सा लेने के लिये कहा था. वह मान गए.’प्रचार के लिए बांग्लादेशी कलाकार का पश्चिम बंगाल पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है. बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- भारतीय राजनीतिक दल कैसे एक विदेशी नागरिकता वाले शख्स (फिरदौस) को अपने राजनीतिक रोड शो के लिए बुला सकता है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •