‘लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे क्षेत्रीय दल’ 

सीएम ने लिखा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र 

कर्सियांग/कोलकाता।  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भूतपूर्व सैनिकों के प्रति समर्थन जताया, जिन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सशस्त्र बलों के कथित इस्तेमाल पर आक्रोश जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। बता दें कि ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुर्सियांग में एक रैली को संबोधित कर रही थीं। कर्सियांग में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है लेकिन मैं नरेंद्र मोदी की तरह सैनिकों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कभी वोट नहीं मांगूंगी।’ सेना के आठ पूर्व प्रमुखों और 148 अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह चिंता और सेवारत तथा सेवानिवृत्त सैनिकों के बीच असंतोष का मामला है कि सशस्त्र सेनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक अजेंडा चलाने के लिए किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाएंगे। बीजेपी के लिए लोकसभा में 100 सीट का आंकड़ा पार करना मुश्किल होगा। बीजेपी के लिए मौजूदा चुनावों में 100 लोकसभा सीट जीतना भी मुश्किल होगा।’ कर्सियांग के लिए अपनी विकास योजनाएं साझा करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार शहर में विश्वविद्यालय और पर्यटक लॉज बनाएगी। ममचा बनर्जी ने भगवा पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘हमने दार्जीलिंग सीट से भूमिपुत्र को खड़ा किया है जबकि बीजेपी ने मणिपुर के एक उम्मीदवार को उतारा है। उन्होंने कहा, ‘यह दुखद है कि बीजेपी को दार्जीलिंग से कोई उम्मीदवार नहीं मिल पाया, उसे चुनाव लड़ाने के लिए मणिपुर से किसी को लाना पड़ा।’
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •