कोलकाता। मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में 10 लाख रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने आज बताया कि “दक्षिण 24 परगना जिले के रबिंद्रनगर निवासी शादाब अहमद सिद्दीकी (30) को नकदी से भरे एक बैग के साथ बड़ाबाजार इलाके में रबिंद्र सरणी से गिरफ्तार किया गया।” उन्होंने कहा “बैग से 10 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई। उसपर संदिग्ध या चुराई गई संपत्ति रखने और चोरी के आरोप लगाए गए हैं।”  आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पूरे कोलकाता में गैरकानूनी रुपये के लेनदेन पर नजर रख रही कोलकाता पुलिस की टीम को बड़ाबाजार में इस तरह के लेनदेन जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने 155 नंबर रविंद्र सरणी के पास सद्दाम अहमद सिद्धकी को एक हैंड बैग के साथ देख। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इससे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उसके पास नहीं था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •